Mukesh Ambani के Birthday के दिन रिलायंस को हुआ 83 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा

आरआईएल का शेयर ऑल टाइम हाई से महज 100 रुपए प्रति शेयर की दूरी पर है और कंपनी का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। खास बात तो ये है कि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 83 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो चुका है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 19, 2022 10:09 AM IST / Updated: Apr 19 2022, 03:40 PM IST

बिजनेस डेस्क। मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में साढ़े चार फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर ऑल टाइम हाई से महज 100 रुपए प्रति शेयर की दूरी पर है और कंपनी का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है। खास बात तो ये है कि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 83 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा हो चुका है। ताज्जुब की बात तो ये है कि मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है। इससे पहले बीते चार दिनों से कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही थी। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।

रिलायंस के शेयरों में अच्छी तेजी
मंगलवार को रिलायंस के शेयरों में इजाफा देखने को मिल रहा है। कंपनी के शेयरों में 4.50 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार 3 बजे कंपनी का शेयर साढ़े चार फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 2655.90 रुपए पर कारोबार कर रहा था। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 2667 रुपए पर चला गया था जोकि ऑलटाइम हाई से करीब 100 रुपए था। कंपनी का शेयर अक्टूबर 2021 में 2750 रुपए के साथ ऑलटाइम पर पहुंचा था।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- Mukesh Ambani Birthday: दुनिया के 10वें सबसे अमीर शख्स हैं मुकेश अंबानी, कितने अवॉर्ड कर चुके हैं हासिल

कंपनी को हुआ 83 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा
कंपनी के शेयरों में अच्छी तेजी की वजह से कंपनी का मार्केट कैप 18 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। एक दिन पहले कंपनी का शेयर 2544.15 रुपए पर बंद हुआ था तो कंपनी का मार्केट कैप 1723270.05 करोड़ रुपए था। जब कंपनी का शेयर 2667 रुपए के साथ दिन की उंचाई पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 1806482.02 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब है कि कंपनी के मार्केट कैप में आज 83212 करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला।

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट
वहीं दूसरी ओर शेयर बाजार बंद होते करीब 1000 अंकों की गिरावट पर आ चुका है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1051 अंकों की गिरावट के साथ 56115 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से बीएसई के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट आ चुकी है। कुछ ही मिनटों में बीएसई का मार्केट कैप करीब 4 लाख करोड़ रुपए के नुकसान पर आ चुका है। जोकि निवेशकों का नुकसान है। एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 26944207.98 करोड़ रुपए पर था, वहीं बाजार बंद होने के कुछ मिनट पर पहले बीएसई का मार्केट कैप 26552845.81 करोड़ रुपए पर आ चुका है। इसका मतलब है कि कल मुकाबले बीएसई का मार्केट कैप 391362.17 करोड़ रुपए कम हो चुका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'