रिकॉर्ड हाई पर RIL के शेयर पहुंचने से बढ़ी मुकेश अंबानी की दौलत, आज ऐसा रहा बाजार का हाल

Published : Jul 13, 2020, 04:35 PM IST
रिकॉर्ड हाई पर RIL के शेयर पहुंचने से बढ़ी मुकेश अंबानी की दौलत, आज ऐसा रहा बाजार का हाल

सार

आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। शेयरों में 2 फीसदी की छलांग के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। रिलायंस के शेयर आज अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 1,938.80 रुपए पर पहुंच गए।

बिजनेस डेस्क। आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। शेयरों में 2 फीसदी की छलांग के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। रिलायंस के शेयर आज अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर 1,938.80 रुपए पर पहुंच गए। इसी के साथ फोर्ब्स की रियल टाइम बिलियनेयर की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी 72.4 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ सातवें स्थान पर आ गए। उनकी संपत्ति में 2.5 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि उसने वायरलेस टेक्नोलॉजी क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनियों में एक क्वालकॉम को मामूली हिस्सेदारी बेच कर 730 करोड़ रुपए जुटाए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज अब तक अलग-अलग निवेशकों को 1.18 लाख करोड़ रुपए की हिस्सेदारी बेच चुकी है। 

दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी
बता दें कि फोर्ब्स की दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में एशिया से सिर्फ मुकेश अंबानी का ही नाम है। मुकेश अंबानी ने वॉरेन बफे, लैरी पेज और सर्जी ब्रिन को भी पीछे छोड़ दिया है। 20 जून को मुकेश अंबानी फोर्ब्स की लिस्ट में नौवें स्थान पर थे। फोर्ब्स के रियल टाइम बिलियनेयर रैंकिंग में रोज उतार-चढ़ाव की जानकारी दी जाती है। दुनिया के अलग-अलग शेयर बाजारों के खुलने के 5 मिनट बाद यह इंडेक्स को अपडेट किया जाता है। 

घरेलू शेयर बाजार में तेजी
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी बनी रही। आज ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स में 99 अंकों की तेजी रही है और यह 36,693.69 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी भी 47 अंकों की तेजी के साथ 10800 के पार 10,815.20 के सतर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली रही, जबकि आईटी शेयरों में तेजी रही। टेक महिंद्रा, आरआईएल और एचसीएल टेक आज के टॉप गेनर्स रहे हैं। बजाज फाइनेंस में सबसे ज्यादा गिरावट रही। ग्लोबल संकेतों की बात करें तो शुक्रवार के कारोबार में डाउ जोंस 369.21 अंकों यानी 1.44 फीसदी की तेजी के साथ 26,075 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एशियाई बाजारों में भी तेजी देखी गई।    

PREV

व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News

Recommended Stories

10X10 के कमरे से शुरू करें ये 5 बिजनेस, Day-1 से होगी खूब कमाई!
ALERT! सिर्फ एक कॉल और सालों की कमाई साफ, जानें इंश्योरेंस स्कैम से कैसे बचें