Fortune India list: देश की 500 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज है टॉप पर, जानें डिटेल्स

फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) ने बुधवार को देश की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) टॉप पर रही।

बिजनेस डेस्क। फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) ने बुधवार को देश की 500 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) टॉप पर रही। फॉर्च्यून इंडिया ने बुधवार को कहा कि भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) का स्थान है। ये दोनों सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector) की कंपनियां हैं। इस लिस्ट में देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) चौथे स्थान पर रहा। लिस्ट का प्रकाशन फॉर्च्यून इंडिया ने किया है। यह कोलकाता स्थित आर पी संजीव गोयनका समूह का हिस्सा है।

जानें किस नंबर पर रही कौन-सी कंपनी
फॉर्च्यून इंडिया (Fortune India) की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज जहां पहले नंबर पर रही, वहीं इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) दूसरे स्थान पर, ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) तीसरे स्थान पर, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) चौथे स्थान पर और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) पांचवें स्थान पर रही। रिलायंस को छोड़ कर बाकी सार्वजनिक क्षेत्र की यानी सरकारी कंपनियां हैं। इस लिस्ट में टाटा मोटर्स (Tata Motors) छठे स्थान पर, स्वर्ण प्रसंस्करण से जुड़ी राजेश एक्सपोर्ट सातवें स्थान पर, देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) आठवें स्थान पर, देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई (ICICI) नौवें स्थान पर और लार्सन एंड टूब्रो (Larsen and Toubro) 10वें स्थान पर रहा।

Latest Videos

'फॉर्च्यून ग्लोबल 500' में  रिलायंस टॉप 100 में 
इससे पहले अगस्त में जारी वर्ल्ड रैंकिंग (World Ranking) में रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) 10 पायदान की छलांग लगाकर ‘फॉर्च्यून ग्लोबल 500’ लिस्ट की टॉप 100 कंपनियों में शामिल हो गई थी। बता दें कि ऑयल, पेट्रोकेमिकल, रिटेल और टेलिकॉम जैसे सेक्टर में काम करने वाली रिलायंस को फॉर्च्यून की 2020 की इस वर्ल्ड कंपनियों की लिस्ट में 96वां स्थान मिला था। फॉर्च्यून की टॉप 100 की लिस्ट में शामिल होने वाली रिलायंस भारत की इकलौती कंपनी थी। इससे पहले रिलायंस इस लिस्ट में 2012 में 99वें स्थान पर रही थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग