
बिजनेस डेस्क। भारत की सबसे मूल्यवान फर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पहली बार 250 अरब डॉलर के मार्केट कैप को पार कर गई है। यह पहली बार है जब किसी भारतीय कंपनी का मार्केट कैप 250 डॉलर के पार गया है। वास्तव में गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली थी और रिलायंस के शेयर में इजाफा देखने को मिला था। कारोबारी सत्र के दौरान मुकेशन अंबानी की कंपनी का शेयर नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचा। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर आज रिलायंस के शेयरों के आंकड़ों बाजार में किस तरह के देखने को मिल रहे हैं।
250 अरब डॉलर का छुआ आंकड़ा
आज रिलांयस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप कारोबारी सत्र के दौरान 250 अरब डॉलर यानी 19.20 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। आंकड़ों के अनुसार जब आज कंपनी का शेयर दोपहर एक बजे 1.93 फीसदी की तेजी के साथ 2831.95 रुपए पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 19 लाख करोड़ रुपए के पार चला गया। यह भारत में पहली बार हुआ है जब कोई कंपनी मार्केट कैप के मामले 250 करोड़ रुपए के पार चली गई है। अक्टूबर 2021 से रिलायंस ने करीब 18 फीसदी सुधार किया है। 8 मार्च के समापन से, इसने 27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,850 रुपए के नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है। इसी अवधि में निफ्टी 50 आठ फीसदी से ज्यादा चढ़ा।
रिलायंस और टीसीएस में 6 लाख करोड़ रुपए का अंतर
अब रिलायंस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के बीच की खाई और चौड़ी हो गई है और लगभग 19 महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। फिलहाल टीसीएस की वैल्यू 13.07 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। रिलायंस और टीसीएस के बीच की खाई 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। इतना बड़ा अंतर पिछली बार 11 सितंबर, 2020 को देखा गया था जब रिलायंस लगभग 15 लाख करोड़ रुपए और टीसीएस लगभग 9 लाख करोड़ रुपए पर कारोबार कर रहा था।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News