रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की होने वाली है अहम बैठक, हो सकता है ब्याज दरों में कटौती का ऐलान

 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक (RBI Monetary Policy Committee (MPC) Meeting) 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। यह बैठक 3 दिन तक चलेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 12:40 PM IST / Updated: Oct 06 2020, 06:12 PM IST

बिजनेस डेस्क। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक (RBI Monetary Policy Committee Meeting) 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। यह बैठक 3 दिन तक चलेगी। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक प्रेस रिलीज जारी कर यह जानकारी दी है। मौद्रिक नीति (Monetary Policy) की इस समीक्षा बैठक के अंतिम दिन 9 अक्टूबर को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्ति कांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस में लिए गए फैसलों की जानकारी देंगे। 

मॉनिटरी पॉलसी कमेटी के सदस्यों की हुई नियुक्ति
सरकार ने सोमवार को तीन जाने-माने अर्थशास्त्रियों  को रिजर्व बैंक की रेट सेटिंग मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। इनमें प्राइम मिनिस्टर इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल (PMEAC) की मेंबर अशीमा गोयल, नेशनल काउंसिल फॉर अप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च (National Council of Applied Economic Research) के सीनियर एडवाइजर शशांक भिड़े और आईआईएम (IIM) अहमदाबाद के प्रोफेसर जयंत आर वर्मा नए सदस्य बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (NCC) ने इन नामों को मंजूरी दी।

Latest Videos

पहले ही होनी थी यह बैठक
रिजर्व बैंक के अधिनियम के अनुसार, तीन नए सदस्यों की नियुक्ति 4 साल के लिए होगी। पहले मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को होने वाली थी, लेकिन रिजर्व बैंक ने पिछली बैठक को स्थगित कर दिया था। रिजर्व बैंक ने तब कहा था कि यह बैठक आगे होगी।

बैठक से हैं ये उम्मीदें
फिलहाल, कोरोनावायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से पटरी से उतर चुकी अर्थव्यवस्था में सुधार लाना एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए कुछ गैर परंपरागत कदम उठाए जा सकते हैं। आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी से रेपो दर में रिजर्व बैंक ने 1.15 फीसदी की कटौती की है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रिजर्व बैंक 9 अक्टूबर को रेपो दर में 0.25 फीसदी कटौती का ऐलान कर सकता है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata के अंतिम दर्शन में ईशा अंबानी की हंसी का वीडियो वायरल
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
Ratan Tata के अंतिम संस्कार में पहुंचे थे कौन-कौन दिग्गज
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result