RIL भी नहीं रोक सकी Share Market की गिरावट, दो दिनों में निवेशकों को हुआ 6 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्स में करीब 1900 अंकों की गिरावट आई है। जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान देखने को मिल चुका है।

बिजनेस डेस्क। बीते दो दिनों में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। सोमवार और मंगलवार को सेंसेक्स में करीब 1900 अंकों की गिरावट आई है। जिसकी वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान देखने को मिल चुका है। ताज्जुब की बात तो ये है कि रिलायंस के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है उसके बाद भी बाजार में गिरावट को नहीं रोक सकी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।

शेयर बाजार में गिरावट
मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। लगातार दूसरे दिन शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 703 अंकों की गिरावट के साथ 56,463.15 अंकों पर बंद हुआ। जबकि आज कारोबारी सत्र के दौरान 57,464.08 अंकों के साथ सेंसेक्स दिन की उंचाई पर पहुंचा। जबकि आज सेंसेक्स 57,381.77 अंकों पर ओपन हुआ था। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में 215 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद निफ्टी 17 हजार अंकों से नीचे 16,958.65 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि 17,258.95 अंकों पर ओपन हुआ था और 17,275.65 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंचा था।

Latest Videos

रिलायंस भी बचा सका शेयर बाजार
वहीं दूसरी ओर आज बीएसई पर रिलायंस के शेयरों मतें अच्छी तेजी देखने को मिली, उसके बाद भी शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार बंद होने तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 3.71 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई। वहीं आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर बंद हुए।

इन शेयरों में आई बड़ी गिरावट
वहीं दूसरी ओर एचडीएफसी ट्विन्स में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। एचडीएफसी में 5.50 फीसदी, एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 3.73 फीसदी, इंफोसिस 3.55 फीसदी, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और आईटीसी के शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। आपको बता दें कि 30 शेयरों वाले बीएसई में 26 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। जिसकी वजह से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- Mukesh Ambani के Birthday के दिन रिलायंस को हुआ 83 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा

दो दिनों में बाजार में आई बड़ी गिरावट
अगर बीते दो दिनों की करें तो इन दो दिनों में शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है। आंकड़ों के अनुसार सोमवार और मंगलवार की गिरावट को मिलाकर सेंसेक्स 1875.78 अंकों तक नीचे आ चुका है। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 517 अंकों तक नीचे आ चुका है। जानकारों की मानें तो कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से शेयर बाजार में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।  

बाजार निवेशकों को हुआ मोटा नुकसान
वहीं दूसरी ओर बाजार निवेशकों को भी मोटा नुकसान हुआ है। सोमवार और मंगलवार के नुकसान को मिला दिया जाए तो निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ हैै। आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई का मार्केट कैप 26944207.98 करोड़ रुपए था, जो आज कम होकर 26552845.81 करोड़ रुपए पर आ गया है। जोकि इन दो दिनों में 600335.12 करोड़ रुपए कम हो चुका है। यही बाजार निवेशकों का नुकसान है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका