रिलायंस इंडस्‍ट्रीज ने एक हजार करोड़ रुपए में खरीदी यूके की बैटरी कंपनी, जानिए क्‍या होगा फायदा

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलयांस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटड (RNESL) ने फाराडियोन (Faradion Limited) के 100 फीसदी स्‍टेक खरीद लिए हैं। जिसके लिए मुकेश अंबानी ने 10 करोड़ पाउंड यानी 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 31, 2021 6:06 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। 2021 को खत्‍म होने में कुछ ही घंटे बचे हैं, और मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 1000 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की शॉपिंग कर डाली है। इस शॉपिंग के तहत मुकेश अंबानी ने यूके की बैटरी बनाने वाली कंपनी खरीदी है।  वास्‍तव में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलयांस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटड (RNESL) ने फाराडियोन (Faradion Limited) के 100 फीसदी स्‍टेक खरीद लिए हैं। जिसके लिए मुकेश अंबानी ने 10 करोड़ पाउंड यानी 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए हैं। ये अधिग्रहण सेकेंडरी ट्राजेक्शन के माध्‍यम से 10 करोड़ पाउंड के एंटरप्राइज वैल्यू पर 9.4.करोड़ पाउंड के निवेश से होगा।

कुछ इस तरह की है डील
इस डील के तहत रिलायंस सोलर फाराडियोन के 88.92 फीसदी इक्विटी शेयरों के लिए 8.39 करोड़ पाउंड देगी। इस सौदे के जनवरी 2022 में पूरे हो जानें की संभावना है। कंपनी के बाकी 11.08 फीसदी स्टेक की खरीदारी अगले तीन साल में 1.045 करोड़ पाउंड में होगी। इसके अलावा रिलायंस न्यू एनर्जी 3.15 करोड़ पाउंड के निवेश से Faradion के नए शेयरों के अधिग्रहण पर भी सहमत है। इसमें से 2.5 करोड़ पाउंड ग्रोथ कैपिटल के रुपए में डाले जाएंगे जबकि बाकी राशि कर्ज और दूसरे शुल्कों को चुकानें में खर्च की जाएगी। इस डील के बाद रिलायंस अपनी फुल्ली इंटीग्रेटेड एनर्जी स्टोरेज गीगा फैक्ट्री में फाराडियोन की स्टेट-ऑफ-द-ऑर्ट टेक्नोलॉजी का इस्‍तेमाल कर पाएगी।

Latest Videos

शेयर बाजार को दी डील की जानकारी
रिलायंस ने इस डील के बारे में शेयर बाजार को जानकारी देते हुए कहा कि फाराडियोन के पास सोडियम-आयन टेक्नोलॉजी में महारत है और इसका बैटरी पोर्टफोलियो काफी बड़ा है जिससे कंपनी को फायदा होगा। आपको बता दें क‍ि फाराडियोन दुनिया की लीडिंग बैटरी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है। कंपनी इंग्लैंड में शेफील्ड और ऑक्सफोर्ड के बाहर स्थित है। कंपनी के पास सोडियम-इओन बैटरी टेक्‍नोलॉजी का पेटेंट है।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today:  साल के आख‍िरी दिन फ्लैट नोट पर ओपन हुआ सोना और चांदी, जानिए क्‍या हैं दाम

रिलायंस के शेयरों में मामूली तेजी
अगर बात रिलांयस के शेयरों की बात करें तो साल के आख‍िरी मामूली तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजकर 23 मिनट पर कंपनी का शेयर 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 2368.80 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कंपनी का शेयर 2370 रुपए पर ओपन हुआ था और 2379.45 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंचा। एक दिन पहले शेयर 2356.45 रुपए के साथ बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price Today: इस साल Bitcoin Price में 62 फीसदी का इजाफा, Ethereum 400 फीसदी चढ़ा  

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel