RIL Q3 Results: रिलायंस के प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त इजाफा, रेवेन्‍यू में 55 फीसदी का उछाल

RIL Q3 Results: रिलायंस इंडस्‍ट्रीज से लेकर टेलीकॉम कंपनी जियो और रिलायंस रिटेल के के प्रोफ‍िट और रेवेन्‍यू में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है। खास बात तो ये है कि ति‍माही स्‍तर पर जियो और रिटेल के अब तक के सबसे बेहतरीन आंकड़े देखने को मिले हैं।

RIL Q3 Results। रिलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries Q3 Results)  ने अपने तीसरी त‍िमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। नतीजों में रिलायंस इंडस्‍ट्रीज से लेकर टेलीकॉम कंपनी जियो और रिलायंस रिटेल के के प्रोफ‍िट और रेवेन्‍यू में जबरदस्‍त इजाफा देखने को मिला है। खास बात तो ये है कि ति‍माही स्‍तर पर जियो और रिटेल के अब तक के सबसे बेहतरीन आंकड़े देखने को मिले हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि तीसरी ति‍माही के नतीजे कितने देखने को मिले हैं।  

रेवेन्‍यू में 55 फीसदी का इजाफा
रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 42 फीसदी बढ़कर 18,549 करोड़ रुपए पर आ गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,101 करोड़ रुपए देखने को मिला था। रेवेन्‍यू लेवल पर बात करें तो तीसरी त‍िमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 55 फीसदी बढ़कर 1,91,271 करोड़ रुपए पहुंच गया। ऑयल टू केमिकल और रिटेल बिजनेस के शानदार प्रदर्शन से रिलायंस के मुनाफे में दिसंबर तिमाही में जबरदस्त तेजी आई। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1.23 लाख करोड़ रुपए रहा था। पिछली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,680 करोड़ रुपए और रेवेन्यू 1.7 लाख करोड़ रुपए रहा था।

Latest Videos

जियो के बेहतरीन आंकड़ें
वहीं दूसरी ओर रिलायंस जियो इन्फोकॉम का नेट प्रॉफिट 10 फीसदी बढ़कर 3,615 करोड़ रुपए पहुंचा। पिछले साल की समान तिमाही में यह 3,291 करोड़ रुपए रहा था। दिसंबर तिमाही में रिलायंस जियो इन्फोकॉम का ऑपरेशंस से रेवेन्यू पांच फीसदी बढ़कर 19,347 करोड़ रुपए पहुंचा जो एक साल पहले समान तिमाही में 18,492 करोड़ रुपए था।

यह भी पढ़ें:- गौतम अडानी बदलेंगे ऑटो सेक्‍टर की सूरत, ईवी में आजमाएंगे हाथ

रिटेल कारोबार में भी तेजी
पिछले साल के अंत में कोविड-19 से जुड़े अधिकांश प्रतिबंध खत्म होने से कस्टमर डिमांड बढ़ी, जिससे रिलायंस के रिटेल बिजनस में भी तेजी देखने को मिली। इस दौरान कंपनी के रिटेल सेगमेंट का रेवेन्यू 52 फीसदी बढ़कर 57,717 करोड़ रुपए पहुंच गया। इस तिमाही के दौरान रिलायंस को अपनी शेल गैस एसेट्स की बिक्री से भी 2,872 करोड़ रुपए मिले। जियो और रिटेल के यह अब तक के सबसे बेहतरीन नतीजे हैं।

यह भी पढ़ें:- गौतम अडानी फ‍िर दे रहे हैं कमाई का जबरदस्‍त मौका, अडानी ग्रुप की एक और कंपनी बाजार में मचाएगी धूम

मुकेश अंबानी ने क्‍या कहा
कंपनी के नतीजों पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। हमने अपने सभी व्यवसायों के मजबूत योगदान के साथ रिकॉर्ड ऑपरेटिंग रिजल्ट्स दिए हैं। त्योहारों के मौसम और तालाबंदी में ढील की वजह से खपत में मजबूत वृद्धि के साथ रिटेल बिजनेस की गतिविधि सामान्य हो गई है। हमारे डिजिटल सेवा व्यवसाय ने भी व्यापक, टिकाऊ और लाभदायक बढ़ोतरी दर्ज की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat