RIL को जीआईसी से मिले 5,512.5 करोड़ रुपए, रिलांयस रिटेल में खरीदी 1.22 फीसदी हिस्सेदारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी  (GIC) से 5,512.5 करोड़ रुपए मिल गए हैं। रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की 1.22 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए पिछले महीने सौदा हुआ था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2020 4:23 AM IST / Updated: Oct 18 2020, 09:56 AM IST

बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) को सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी  (GIC) से 5,512.5 करोड़ रुपए मिल गए हैं। रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) की 1.22 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए पिछले महीने सौदा हुआ था। मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में हाल के दिनो में काफी निवेश हुआ है। आरआईएल ने 3 अक्टूबर को अपनी रिटेल सब्सिडियरी कंपनी रिलायंस वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की 1.22 फीसदी हिस्सेदारी जीआईसी को बेचने की घोषणा की थी।

दुनिया की बड़ी कंपनियों ने किया निवेश
रिलांयस रिटेल (Reliance Retail) में दुनिया की बड़ी कंपनियों ने निवेश किया है। इसमें निवेश का सिलसिला 9 सितंबर से शुरू हुआ। अब तक मुकेश अंबानी निवेशकों से 32,197.50 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटा चुके हैं। केकेआर, जनरल अटलांटिक, मुबाडला और सिल्वर लेक जैसी कंपनियों ने रिलायंस रिटेल में निवेश किया है। उन्हें कंपनी में 7.28 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। मुकेश अंबानी कंपनी की कुल 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं।

तेजी से बढ़ रहा है रिलायंस रिटेल
रिलायंस रिटेल बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। बियाणी के बिग बाजार के अधिग्रहण के बाद यह रिटेल के क्षेत्र में देश की सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। यह ऑनलाइन ग्रॉसरी प्लेटफॉर्म जियोमार्ट (JioMart) के जरिए वॉट्सऐप से जुड़ कर भी कारोबार कर रही है। इसके अलावा, यह होलसेल कारोबार में भी है। रिलायंस रिटेल के देश के 7000 शहरों में 12 हजार से भी ज्यादा स्टोर हैं।

जियो जितना निवेश जुटाना चाहती है कंपनी
पिछले दिनों रिलायंस जियो (Reliance Jio) में 1.52 लाख करोड़ रुपए का निवेश आया। इस निवेश की बदौलत रिलायंस इंडस्ट्रीज  लिमिटेड (RIL) पूरी तरह से कर्जमुक्त हो गई। रिलायंस पर 1.60 लाख करोड़ रुपए का कर्ज था। मुकेश अंबानी भी रिलायंस रिटेल में जियो की तरह ही निवेश जुटाना चाहते हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले समय में करीब 10 कंपनियां रिलायंस रिटेल में हिस्सेदारी खरीद सकती हैं। 

Share this article
click me!