Reliance से लेकर Airtel तक देश की टॉप 9 कंपन‍ियों को हुआ चार दिनों में 3 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

शेयर बाजार (Share Market) में जारी बिकवाली की वजह से कंपन‍ियों के मार्केट कैप ( Market Cap) में गिरावट देखने को मिली। बीते सप्‍ताह बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) जियो पॉलिटिकल टेंशन (Geo Political Tension) की वजह से 1,836.95 अंक या 3.11 फीसदी की गिरावट आई है।

बिजनेस डेस्‍क। देश की टॉप टेन मूल्यवान कंपनियों में से 9 कंपनि‍यों को पिछले सप्‍ताह 4 कारोबारी दिनों में 3,09,178.44 करोड़ का भारी नुकसान हुआ है। वास्‍तव में शेयर बाजार (Share Market) में जारी बिकवाली की वजह से कंपन‍ियों के मार्केट कैप ( Market Cap) में गिरावट देखने को मिली। बीते सप्‍ताह बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) जियो पॉलिटिकल टेंशन (Geo Political Tension) की वजह से 1,836.95 अंक या 3.11 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं दूसरी ओर अमेरिकी फेडरल रिजर्व (American Federal Reserve) ने संकेत दिए हैं कि वो आने वाले महीनों में ब्‍याज दरों में बढ़ोतरी की। जिसका असर भी शेयर बाजार में देखने को मिला है।

सिर्फ एसबीआई को हुआ फायदा
टॉप टेन कंपन‍ियों में से सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक इकलौता ऐसा संस्‍थान रहा जिके मार्केट कैप को फायदा पहुंचा।  चार दिनों में एसबीआई मार्केट कैप में 18,340.07 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। जिसके बाद बैंक का मार्केट कैप 4,67,069.54 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल की वैल्‍युएशन में गिरावट आई है।

Latest Videos

रिलांयस को सबसे ज्‍यादा नुकसान
आरआईएल का मार्केट कैप 96,512.22 करोड़ घटकर 15,79,779.47 करोड़ रुपए रह गया।
- टीसीएस को की वैल्‍यूएशन में 53,488.29 करोड़ रुपए की कमी आई है जिसके बाद मार्केट कैप 13,65,042.43 करोड़ रुपए रह गया है।
- इंफोसिस का एमकैप 42,392.63 करोड़ घटकर 7,08,751.77 करोड़ रुपए पर आ गया।
- एचडीएफसी बैंक का एमकैप 31,815.01 करोड़ रुपए गिरकर 8,11,061.12 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
- बजाज फाइनेंस की वैल्‍यूएशन 30,333.64 करोड़ घटकर 4,14,699.49 करोड़ हो गया है।
- आईसीआईसीआई बैंक का एमकैप 16,291.53 करोड़ घटकर 5,42,407.86 करोड़ रह गया।
- भारती एयरटेल का मार्केट कैप 15,814.77 करोड़ घटकर 3,93,174.23 करोड़ रुपए रह गया।
- एचडीएफसी की वैल्‍यूएशन 13,319.96 करोड़ घटकर 4,56,102.42 करोड़ रुपए पर आ गई है।
- एचयूएल का मार्केट कैप 9,210.39 करोड़ रुपए कम होकर 5,36,411.69 करोड़ रुपए हो गया।

यह भी पढ़ें

Mukesh Ambani देश को बनाएंगे दुनिया का सबसे बड़ा Energy Exporter, 5.62 लाख करोड़ रुपए का है प्‍लान

Budget 2022: टैक्‍स स्‍लैब में हो सकता है बदलाव, 3 लाख की सालाना इनकम टैक्‍स फ्री होने की उम्‍मीद

SBI ने RD अकाउंट की ब्‍याज दरों में किया इजाफा, यहां देखें नई दरें

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग