Round UP 2021: दुनिया के 333 अरबपतियों की संपत्‍त‍ि में 1.3 खरब डॉलर का इजाफा, 165 को 465 अरब डॉलर का नुकसान

Round UP 2021: साल 2021 कुछ अरबपतियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। जिसमें एलन मस्‍क‍ (Elon Musk) का नाम सबसे आगे हैं। वहीं भारत के गौतम अडानी (Gautam Adani) भी टॉप 5 फेहरिस्‍त में आते हैं जिनकी नेटवर्थ में सबसे ज्‍यादा इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर चीनी अरबपतियों की संपत्‍त‍ि (Chinese Billionaires Net Worth)में सबसे ज्‍यादा नुकसान देखने को मिला है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2021 10:39 AM IST / Updated: Dec 21 2021, 04:14 PM IST

Bloomberg Billionaires Index के अनुसार साल 2021 में 20 दिसंबर 2021 तक दुनिया के 333 अरबपतियों की संपत्‍त‍ि (Global Billionaires Net Worth)में 1.30 खरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जबकि 165 अरबपतियों की संपत्‍त‍ि (में गिरावट देखने को मिली है। यहां तक की दो अरबपतियों की नेटवर्थ में ना तो इजाफा हुआ है ना ही नुकसान देखने को मिला है। साल 2021 कुछ अरबपतियों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। जिसमें एलन मस्‍क‍ (Elon Musk) का नाम सबसे आगे हैं। वहीं भारत के गौतम अडानी (Gautam Adani) भी टॉप 5 फेहरिस्‍त में आते हैं जिनकी नेटवर्थ में सबसे ज्‍यादा इजाफा देखने को मिला है। वहीं दूसरी ओर चीनी अरबपतियों की संपत्‍त‍ि (Chinese Billionaires Net Worth)में सबसे ज्‍यादा नुकसान देखने को मिला है। महि‍लाओं की बात करें तो मैकेंजी स्‍कॉट की संपत्‍त‍ि में 2021 में गिरावट देखने को मिली है।

कितने लोगों की संपत्‍ति‍ में हुआ इजाफा और नुकसान
Bloomberg Billionaires Index में 500 अरबपतियों का लेखाजोखा दिया गया है। जिसके हिसाब से फायदे और नुकसान वाले अर‍बपतियों की गणना की गई है। आंकड़ों के अनुसार 500 अरबपतियों में 333 अरबपति ऐसे हैं, जिनकी नेटवर्थ में इजाफा देखने को मिला है। यह इजाफा 1.30 ट‍्रिलियन डॉलर का है। जबकि कुल में 165 अरबपति ऐसे हैं, जिनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है, जिनकी वैल्‍यू 465 अरब डॉलर है। इसका मतलब है कि इस साल अरबपतियों को नुकसान भी कम नहीं हुआ है। वहीं दो अरबपति ऐसे भी रहे जिनकी संपत्‍त‍ि में ना तो गिरावट देखने को मिली ना ही इजाफा देखने को मिला।

Latest Videos

दुनिया में एलन मस्‍क की संपत्‍त‍ि में सबसे ज्‍यादा इजाफा
अरबपत‍ियों की लिस्‍ट में पहले नंबर इस साल एलन मस्‍क रहे। जिनकी कुल संपत्‍त‍ि 20 दिसंबर 2021 को 236 अरब डॉलर देखने को मिली। मौजूदा समय में वो इकलौते ऐसे अरबपति हैं, जिनकी संपत्ति में 200 अरब डॉलर से ज्‍यादा है। करीब ढार्इ महीने पहले उनकी कुल नेटवर्थ 340 अरब डॉलर हो गई थी। तब से अब तक उनकी नेटवर्थ में 100 अरब डॉलर से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। खास बात तो यह है कि अगर इनकी नेटवर्थ में गिरावट ना देखने को मिलती तो मौजूदा समय में उनकी संपत्‍त‍ि में इजाफा ही जेफ बेजोस की कुल संपत्‍त‍ि के बाराबर होता। मौजूदा समय में इस साल यानी 2021 में उनकी संपत्‍ति‍ में 79.6 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल रहा है।  जबकि जेफ बेजोस की संपत्‍ति‍ में 2020 के मुकाबले 2.17 ‍सिर्फ बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है।

किस अरबपत‍ि की नेटवर्थ में सबसे ज्‍यादा इजाफा

अरबपति का नामकुल नेटवर्थ (अरब डॉलर में)इस साल इजाफा (अरब डॉलर में)
एलन मस्‍क23679.6
बर्नार्ड अरनॉल्‍ट16550.1
लैरी पेज12643.6
सर्जी ब्रिन121    41.5
गौतम अडानी73.840


सबसे ज्‍यादा किसे हुआ नुकसान
वहीं दूसरी ओर सबसे ज्‍यादा नुकसान वाले अरबपति की बात करें तो चीनी अरबपति कोलिन हुआंग की नेटवर्थ में सबसे ज्‍यादा गिरावट आई है। ई-कॉमर्स सेक्‍टर की कंपनी के मालिक कोलिन हुआंग की नेटवर्थ में 20 दिसंबर 2021 तक में 43.3 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिल चुकी है। जिसके बाद वो उनकी कुल नेटवर्थ 19.3 अरब डॉलर रह गई है। 2021 में जिन चीन 42 अरबपतियों की संपत्‍त‍ि में गिरावट देखने को मिली है। जैक मा की नेटवर्थ में 12 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा की गिरावट आई है। जिसकी वचजह से वो अरबपतियों की लिस्‍ट में 34वें पायदान पर हैं।

किस अरबपति को हुआ सबसे ज्‍यादा नुकसान

अरबपति का नामकुल नेटवर्थ (अरब डॉलर में)इस साल गिरावट (अरब डॉलर में)
कोलिन हुआंग19.343.3
व्‍लादिमिर पोतानिन3026.3
ले वाई ली8.13719.6
हुई का यान5.9317.3
लेई जुन15.915.4


भारतीयों में गौतम अडानी का जलवा
अगर बात भारतीयों की करें तो गौतम अडानी का जलवा देखने को मिला। इस साल उनकी नेटवर्थ में बेशुमार इजाफा देखने को मिला। आंकड़ों के अनुसार 2021 में 20 दिसंबर 2021 तक उनकी नेटवर्थ में 40 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिल चुका है। जिसकी वजह उनकी कुल नेटवर्थ  73.8 अरब डॉलर हो गई है। वैसे वो मुकेश अंबानी के काफी नजदीक पहुंच गए थे। लेकिन उन्‍हें पार नहीं कर सके। मोजूदा समय में वो एश‍िया के दूसरे सबसे अमीर और दुनिया के 14वें सबसे अमीर शख्‍स हैं। वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल अभी तक 8.35 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। जिसकी वजह से उनकी कुल नेटवर्थ 85.1 अरब डॉलर भी हो गई है। जबकि साल में उनकी कुल नेटवर्थ 100 अरब डॉलर तक प‍हुंच गई थी।

ब्‍लूमबर्ग के 500 अरबपतियों में से 21 अरबपति भारत के हैं। वहीं 2 अरबपतियों की संपत्‍त‍ि में बिरावट देखने को मिली है । जिसमें साइरस पूनावाला और उदय कोटक हैं। साइरस पूनावाला की नेटवर्थ में 2021 में 1.21 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 15 अरब डॉलर हो गई है। जबकि उदय कोटक की संपत्‍त‍ि में 2.08 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 14.3 अरब डॉलर हो गई हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts