इस म्यूचुअल फंड एसआईपी प्लान में 10,000 रुपए मासिक निवेश ने 5 साल में बना दिए 11.98 लाख रुपए

यदि किसी निवेशक ने इस म्यूचुअल फंड एसआईपी योजना (Mutual Fund SIP Plan) में प्रति माह 10,000 रुपए का निवेश किया होता, तो उसका 10,000 मासिक निवेश (Monthly Investment) एक वर्ष में 1.25 लाख रुपए  तक बढ़ जाता।

बिजनेस डेस्क। म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) एक इन्वेस्टमेंट टूल है जो एक इंवेस्टर को इक्विटी बाजारों (Equity Market) की अस्थिरता की परवाह किए बगैर निवेश पर रिटर्न देता है। इसका कंपाउंडिंग बेनिफिट फीचर लंबी अवधि के निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने की गारंटी प्रदान करता है। हालांकि, कुछ इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाएं (Equity Mutual Fund Plan) हैं जिन्होंने अपने निवेशकों को भारी अंतर से इंडेक्स रिटर्न को पछाड़ते हुए अच्छा रिटर्न दिया है। पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ (PGIM India Midcap Opportunities Fund - Direct Plan-Growth) एक ऐसा म्यूचुअल फंड प्लान है। आइए आपको भी इस फंड के बारे में बताते हैं।

करीब 8  साल पहले लांच हुआ था यह फंड
यह मिड-कैप फंड 2 दिसंबर 2013 को स्थापित किया गया था और इसने स्थापना के बाद से एकमुश्त निवेश पर 355 फीसदी फुल रिटर्न दिया है जबकि इस अवधि में सेगमेंट का औसत रिटर्न सिर्फ 17.55 फीसदी है। एकमुश्त निवेशकों के लिए, इस योजना ने लगभग 32.50 फीसदी रिटर्न दिया है, जो निफ्टी 50 इंडेक्स द्वारा दिए गए 19 फीसदी रिटर्न के मुकाबले काफी अधिक है।

Latest Videos

यह भी पढ़ेंः- Holi के दिन शेयर बाजार निवेशकों को हुआ 3.50 लाख करोड़ रुपए का फायदा, जानिए कैसे

म्यूचुअल फंड एसआईपी रिटर्न
यह म्यूचुअल फंड एक निवेशक को एसआईपी मोड में भी निवेश करने की अनुमति देता है। एक निवेशक पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ प्लान में न्यूनतम मासिक निवेश 1000 रुपए के साथ निवेश शुरू कर सकता है। इस म्यूचुअल फंड मिड-कैप प्लान ने एसआईपी मोड में निवेश करने वाले अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने एसआईपी निवेशकों को 6.85 फीसदी का पूर्ण रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में सालाना रिटर्न 12.98 फीसदी रहा है। पिछले 2 वर्षों में, इस म्यूचुअल फंड एसआईपी ने 56 फीसदी पूर्ण रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में वार्षिक रिटर्न 49.50 फीसदी के करीब है। पिछले 5 वर्षों में, इस म्यूचुअल फंड एसआईपी योजना ने लगभग 104.50 फीसदी पूर्ण रिटर्न दिया है, जबकि इस अवधि में वार्षिक रिटर्न 29 फीसदी से थोड़ा अधिक है।

यह भी पढ़ेंः- सोने की कीमत में इजाफा, फिर भी एक हफ्ते में हुआ 4000 रुपए सस्ता, जानिए फ्रेश प्राइस

म्यूचुअल फंड कैलकुलेटर
वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, अगर किसी निवेशक ने इस म्यूचुअल फंड एसआईपी प्लान में प्रति माह 10,000 रुपए का निवेश किया होता, तो उसका 10,000 रुपए मासिक निवेश एक साल में 1.25 लाख रुपए हो जाता, जबकि यह 3 साल में 6.49 लाख रुपए हो जाता। हालांकि, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले इस म्यूचुअल फंड एसआईपी योजना में 10,000  रुपए प्रति माह का निवेश किया था, तो उसका 10,000 रुपए मासिक निवेश आज 11.98 लाख रुपए हो गया होगा। वैल्यू रिसर्च ने इस मिड-कैप म्यूचुअल फंड प्लान को 5-स्टार रेटिंग दी है। पीजीआईएम इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटीज फंड - डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ के अलावा कुछ अन्य मिड-कैप फंड भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को अल्फा रिटर्न दिया है। एडलवाइस मिड कैप डायरेक्ट, एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्चुनिटीज डायरेक्ट, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल मिडकैप डायरेक्ट उनमें से एक हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News