नीति आयोग के CEO को क्यों पड़ी RSS से जुड़े एक संगठन की फटकार? जानिए पूरी बात

अमिताभ कांत के एक ट्वीट जिसमें वो अमेजन के निवेश की तारीफ कर रहे थे इस ट्वीट पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अश्वनी महाजन ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए फटकार लगाई है
 

नई दिल्ली: हाल ही में ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस का भारत दौरा काफी चर्चा में है। जेफ बेजोस के इस दौरे का देश के छोटे कारोबारियों ने विरोध किया तो वहीं सरकार की ओर से भी तीखे बयान आए। इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस के इकोनॉमिक विंग स्वदेशी जागरण मंच (SJM) ने नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के बयान पर सवाल उठाए हैं।

दरसल, अमिताभ कांत के एक ट्वीट जिसमें  वो अमेजन के निवेश की तारीफ कर रहे थे इस ट्वीट पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संयोजक अश्वनी महाजन ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए फटकार लगाई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘NITI आयोग के CEO अमिताभ कांत को अमेजन पर बहुत प्यार आ रहा है’, लेकिन वह करोड़ों भारतीयों की चिंता भी करें। कंपनी भारी छूट और नियमों की धज्जियां उड़ा रही है जिसके खिलाफ देश के करोड़ों छोटे व्यापारी सड़कों पर हैं। हालांकि सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि भारी छूट स्वीकार्य नहीं है।’

Latest Videos

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के उस बयान की सरहाना की है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेजन 10 बिलियन का निवेश कर भारत में एहसान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा ‘मैं पीयूष गोयल की बात से बिल्कुल सहमत हूं। हमें अनुचित प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा नहीं देना चाहिए जिससे करोड़ो छोटे व्यापारियों की जीविका प्रभावित हो।’

10 लाख नौक‍रियां का ऐलान 

बता दें कि अमेजन ने 1 अरब डॉलर के निवेश का ऐलान किया है। वहीं कंपनी ने भारत में 10 लाख नई नौकरियों की योजना के बारे में बताया है। अमेजन की ओर से जारी बयान के मुताबिक कंपनी भारत में प्रौद्योगिकी, बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक नेटवर्क में निवेश करेगी। उसकी योजना इसके माध्यम से अगले 5 साल में 10 लाख नए रोजगार सृजित करने की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: जाटों के साथ इतना अन्याय क्यों, मोदीजी? - Delhi Election 2025 | Arvind Kejriwal
महाकुंभ 2025 में पेशवाई का अलौकिक वीडियो, नागा साधुओं का जोरदार नृत्य
Delhi Election 2025 से पहले Arvind Kejriwal ने किया सबसे बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025