सेल के चेयरमैन ने कहा, घाटे वाली तीन इस्पात इकाइयों को नहीं करेंगे बंद

सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथारिटी आफ इंडिया लि. (सेल) अपने तीन घाटे वाले विशिष्ट इस्पात संयंत्रों को बंद नहीं करेगी सेल के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि कंपनी को यदि इन इस्पात संयंत्रों के लिए खरीदार नहीं मिलता है, तो वह इन्हें बंद नहीं करेगी

Asianet News Hindi | Published : Feb 10, 2020 12:37 PM IST

कोलकाता: सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथारिटी आफ इंडिया लि. (सेल) अपने तीन घाटे वाले विशिष्ट इस्पात संयंत्रों को बंद नहीं करेगी। सेल के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने सोमवार को कहा कि कंपनी को यदि इन इस्पात संयंत्रों के लिए खरीदार नहीं मिलता है, तो वह इन्हें बंद नहीं करेगी।

इससे पहले केंद्र ने पश्चिम बंगाल के अलॉय स्टील प्लांट (एएसपी) तमिलनाडु के सेलम स्टील प्लांट (एसएसपी) और कर्नाटक के विश्वेश्वरैया आयरन एंड स्टील प्लांट (वीआईएसपी) की बिक्री की मंजूरी दी थी। इन तीनों संयंत्रों का कुल घाटा पिछले वित्त वर्ष में 370 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Latest Videos

विनिवेश की चल रही है  प्रक्रिया

पिछले साल जुलाई में निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने सेल की तीनों इकाइयों की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। हालांकि, रुचि पत्र जमा कराने की तारीख तीन बार बढ़ाई जा चुकी है। सेल के चेयरमैन चौधरी ने पीटीआई -भाषा से कहा, ‘‘विनिवेश की प्रक्रिया चल रही है। हम इन तीन विशिष्ट इस्पात इकाइयों को बंद नहीं करेंगे।’’ उनसे पूछा गया था कि उचित खरीदार नहीं मिलने पर क्या कंपनी इन तीनों इकाइयों को बंद करेगी।

सेल के अधिकारियों ने कहा कि तीनों इकाइयां मांग के अनुरूप काम कर रही हैं। हालांकि, ये इकाइयां अपनी महत्तम क्षमता से कम पर काम कर रही हैं। इन तीनों इकाइयों में कर्मचारियों की कुल संख्या 1,972 है।

कंपनी ने कहा कि इन इकाइयों के लिए मिली बोलियों का परामर्शक कंपनी एसबीआई कैपिटल मार्केट्स आकलन कर रही है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt