Samsung के वाइस चेयरमैन को हुई ढाई साल की जेल की सजा, जानें क्या है मामला

साउथ कोरिया (South Korea) की एक अदालत ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) के वाइस चेयरमैन जे वाई ली (Jay Y. Lee) को ढाई साल जेल की सजा सुनाई है। 52 साल के ली को 2017 में पूर्व राष्ट्रपति पार्क गियून-हाय (Park Geun-hye) के एक सहयोगी को रिश्वत देने के मामले में दोषी पाया गया था।

बिजनेस डेस्क। साउथ कोरिया (South Korea) की एक अदालत ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) के वाइस चेयरमैन जे वाई ली (Jay Y. Lee) को ढाई साल जेल की सजा सुनाई है। 52 साल के ली को 2017 में पूर्व राष्ट्रपति पार्क गियून-हाय के एक सहयोगी को रिश्वत देने के मामले में दोषी पाया गया था। जे वाई ली ने इन आरोपों से इनकार किया था। उनकी अपील पर एक साल के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में यह मामला गया और उसने मामले को सियोल के हाईकोर्ट में वापस भेजा, जिसने सोमवार को यह सजा सुनाई।

सैमसंग पर होगा इसका असर
अदालत के इस फैसले का सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स पर बड़ा असर होगा। वाइस चेयरमैन ली कंपनी की अहम बैठकों  में शामिल नहीं हो सकेंगे और न ही किसी फैसले में अपनी राय जाहिर कर सकेंगे। साथ ही, वे कंपनी में उत्तराधिकार की प्रक्रिया पर भी नजर नहीं रख पाएंगे। ली के पिता का अक्टूबर में निधन हुआ था। साउथ कोरिया के कानून के मुताबिक, सिर्फ 3 साल या उससे कम की सजा निलंबित की जा सकती है। इससे लंबी सजा मिलने पर जेल जाना पड़ता है। ली पहले एक साल जेल में रह चुके हैं। इस समय को उनकी सजा में शामिल किया जा सकता है।

Latest Videos

फैसले को दी जा सकती है चुनौती
इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। वहीं, कानूनी जानकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर एक बार फैसला दे चुका है। इसलिए अब ली के पास इसकी गुंजाइश नहीं बची है। साउथ कोरिया के सुप्रीम कोर्ट ने रिश्वत के इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति पार्क गियून-हाय (Park Geun-hye) की 20 साल की सजा बरकरार रखी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024