Samsung के वाइस चेयरमैन को हुई ढाई साल की जेल की सजा, जानें क्या है मामला

साउथ कोरिया (South Korea) की एक अदालत ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) के वाइस चेयरमैन जे वाई ली (Jay Y. Lee) को ढाई साल जेल की सजा सुनाई है। 52 साल के ली को 2017 में पूर्व राष्ट्रपति पार्क गियून-हाय (Park Geun-hye) के एक सहयोगी को रिश्वत देने के मामले में दोषी पाया गया था।

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2021 8:08 AM IST

बिजनेस डेस्क। साउथ कोरिया (South Korea) की एक अदालत ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) के वाइस चेयरमैन जे वाई ली (Jay Y. Lee) को ढाई साल जेल की सजा सुनाई है। 52 साल के ली को 2017 में पूर्व राष्ट्रपति पार्क गियून-हाय के एक सहयोगी को रिश्वत देने के मामले में दोषी पाया गया था। जे वाई ली ने इन आरोपों से इनकार किया था। उनकी अपील पर एक साल के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में यह मामला गया और उसने मामले को सियोल के हाईकोर्ट में वापस भेजा, जिसने सोमवार को यह सजा सुनाई।

सैमसंग पर होगा इसका असर
अदालत के इस फैसले का सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स पर बड़ा असर होगा। वाइस चेयरमैन ली कंपनी की अहम बैठकों  में शामिल नहीं हो सकेंगे और न ही किसी फैसले में अपनी राय जाहिर कर सकेंगे। साथ ही, वे कंपनी में उत्तराधिकार की प्रक्रिया पर भी नजर नहीं रख पाएंगे। ली के पिता का अक्टूबर में निधन हुआ था। साउथ कोरिया के कानून के मुताबिक, सिर्फ 3 साल या उससे कम की सजा निलंबित की जा सकती है। इससे लंबी सजा मिलने पर जेल जाना पड़ता है। ली पहले एक साल जेल में रह चुके हैं। इस समय को उनकी सजा में शामिल किया जा सकता है।

Latest Videos

फैसले को दी जा सकती है चुनौती
इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जा सकती है। वहीं, कानूनी जानकारों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट इस पर एक बार फैसला दे चुका है। इसलिए अब ली के पास इसकी गुंजाइश नहीं बची है। साउथ कोरिया के सुप्रीम कोर्ट ने रिश्वत के इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति पार्क गियून-हाय (Park Geun-hye) की 20 साल की सजा बरकरार रखी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम