SBI ने कई खातों को किया फ्रीज- बैंक ने क्यों किया ऐसा? जानें वजह और खाता दोबारा चालू करने का तरीका

एसबीआई ने हाल ही में कई अकाउंट को बंद कर दिया है। बैंक ने कहा है कि ऐसे अकाउंट को बंद किया गया है, जिस अकाउंट का केवाईसी नहीं हुआ है। इससे कई कस्टमर के सामने परेशानी आ गई है। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप बंद अकाउंट को चालू करा सकते हैं। 

बिजनेस डेस्कः बैंक अकाउंट से लंबे समय से कोई ट्रांजेक्शन नहीं करने पर आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है। हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई खातों को बंद कर दिया है। जिन लोगों का अकाउंट बंद हुआ है वे किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे। यह उन ग्राहकों के लिए झटके से कम नहीं है। कई लोगों के अकाउंट अन्य कारणों से भी बंद हुए हैं। कई अकाउंट होल्डर्स की तो सैलरी भी अटकी हुई है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल SBI ने उन अकाउंट को बंद किया है, जिनकी केवाईसी पूरी नहीं हुई थी। 

एसबीआई ने पहले भी किया था सचेत
एसबीआी ने ने जुलाई में कई बड़े नियमों में बदलाव किए हैं। इन नियमों में सबसे बड़ा नियम यह है कि बैंक खाते में कस्टमर को ई-केवाईसी (KYC) करानी होगी। SBI ने पहले भी इस बारे में कह दिया था कि जुलाई में बिना KYC वाले खातों को फ्रीज कर दिया जाएगा। आरबीआई (RBI) ने भी इससे पहले दिशा निर्देश जारी किया था। आरबीआई ने कहा था कि सारे खाताधारक जल्द से जल्द अपना केवाईसी करवा लें। 

Latest Videos

अपने अकाउंट का ऐसे करवाएं ई-केवाईसी

पहले था अलग नियम
गौरतलब है कि पहले बैंकों की तरफ से 10 साल में एक बार केवाईसी अपडेट होता था लेकिन अब हर तीन साल में बैंक अपडेट कर रही है। बैंकों के अनुसार इससे फ्रॉड होने के चांसेज काफी घट जाते हैं। अगर आपने भी अब तक kyc नहीं करवाया है तो तुरंत करवा लें वरना आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। जिनका बैंक अकाउंट बंद हो गया है, वे एक बार बैंक में जाकर मिलें और जरूरी दस्तावेज देकर और जरूरी सलाह को फॉलो करें। आप कस्टमर केयर नंबर से बी सारी डिटेल ले सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड की बड़ी से बड़ी गलतियों में घर बैठे करें सुधार- 100 रुपए से भी कम है चार्ज, जानें तरीका

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार