
बिजनेस डेस्कः बैंक अकाउंट से लंबे समय से कोई ट्रांजेक्शन नहीं करने पर आपका बैंक अकाउंट बंद हो सकता है। हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कई खातों को बंद कर दिया है। जिन लोगों का अकाउंट बंद हुआ है वे किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं कर सकेंगे। यह उन ग्राहकों के लिए झटके से कम नहीं है। कई लोगों के अकाउंट अन्य कारणों से भी बंद हुए हैं। कई अकाउंट होल्डर्स की तो सैलरी भी अटकी हुई है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल SBI ने उन अकाउंट को बंद किया है, जिनकी केवाईसी पूरी नहीं हुई थी।
एसबीआई ने पहले भी किया था सचेत
एसबीआी ने ने जुलाई में कई बड़े नियमों में बदलाव किए हैं। इन नियमों में सबसे बड़ा नियम यह है कि बैंक खाते में कस्टमर को ई-केवाईसी (KYC) करानी होगी। SBI ने पहले भी इस बारे में कह दिया था कि जुलाई में बिना KYC वाले खातों को फ्रीज कर दिया जाएगा। आरबीआई (RBI) ने भी इससे पहले दिशा निर्देश जारी किया था। आरबीआई ने कहा था कि सारे खाताधारक जल्द से जल्द अपना केवाईसी करवा लें।
अपने अकाउंट का ऐसे करवाएं ई-केवाईसी
पहले था अलग नियम
गौरतलब है कि पहले बैंकों की तरफ से 10 साल में एक बार केवाईसी अपडेट होता था लेकिन अब हर तीन साल में बैंक अपडेट कर रही है। बैंकों के अनुसार इससे फ्रॉड होने के चांसेज काफी घट जाते हैं। अगर आपने भी अब तक kyc नहीं करवाया है तो तुरंत करवा लें वरना आपका बैंक अकाउंट बंद हो जाएगा। जिनका बैंक अकाउंट बंद हो गया है, वे एक बार बैंक में जाकर मिलें और जरूरी दस्तावेज देकर और जरूरी सलाह को फॉलो करें। आप कस्टमर केयर नंबर से बी सारी डिटेल ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- आधार कार्ड की बड़ी से बड़ी गलतियों में घर बैठे करें सुधार- 100 रुपए से भी कम है चार्ज, जानें तरीका
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News