SBI ने कहा, ग्राहक निपटा लें जरूरी काम, 15-16 मार्च को हड़ताल से बैंक का कामकाज हो सकता है प्रभावित

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक का कहना है कि ग्राहक अपने कामकाज समय से निपटा लें, क्योंकि 15-16 मार्च की हड़ताल से बैंक के कामकाज पर असर पड़ सकता है।

बिजनेस डेस्क। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक का कहना है कि ग्राहक अपने कामकाज समय से निपटा लें, क्योंकि 15-16 मार्च की हड़ताल से बैंक के कामकाज पर असर पड़ सकता है। बता दें कि देश में 15 और 16 मार्च को बैंकों की हड़ताल का ऐलान किया गया है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (United Forum of Bank Unions) ने इस हड़ताल का आह्वान किया है। इसमें 9 बैंक यूनियनें शामिल हैं। यह हड़ताल 2 सरकारी बैंकों के निजीकरण के खिलाफ की जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कहा है कि इस हड़ताल से बैंक के कामकाज पर असर पड़ सकता है। बता दें कि इस साल बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSBs) के निजीकरण की घोषणा की थी।

SBI ने फाइलिंग में क्या कहा
एसबीआई ने फाइलिंग में कहा है कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) ने यह जानकारी दी है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) द्वारा 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल की जा रही है। एसबीआई ने कहा है कि बैंक ने अपने ब्रांच और दफ्तरों में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए सभी इंतजाम किए हैं, लेकिन यह संभव है कि हड़ताल से बैंक के कामकाज पर असर पड़े। 

Latest Videos

लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक
सरकार ने पहले ही आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) का 2019 में निजीकरण कर इसमें बड़ी हिस्सेदारी एलआईसी (LIC) को बेच दी थी। इसके साथ सरकार ने पिछले 4 सालों में 14 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का विलय किया है। 15 और 16 मार्च को बैंक हड़ताल होने पर लगातार 4 दिन बैंकों के कामकाज बंद रहेंगे, क्योंकि 14 मार्च को रविवार है और 13 मार्च को दूसरा शनिवार है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान