
नई दिल्ली. कैश के लिए लंबी लाइन से बचने के लिए एसबीआई अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रहा है। अब एसबीआई ग्राहकों को छोटी जरुरतों के लिए कैश नजदीकी किराना स्टोर से मिल जाएगा। यह सुविधा छोटे शहरों में खास एसबीआई डेबिट या क्रेडीट कार्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। बैंक ने यह कदम छोटे शहरों में घटते एटीएम की संख्या को ध्यान में रखते हुए उठाया है।
बैंक देगा कार्ड
सबसे पहली बात कि यह लाभ एसबीआई ग्राहकों को मिलेगा, जिनके पास बैंक का प्रीपेड कार्ड होगा। ग्राहकों को कैश लेने के लिए SBI प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल पर जाना होगा। कार्डधारक को कैश निकलने के लिए बैंक ने एक सीमा निर्धारित किया है। इसके अनुसार कम से कम 100 रुपए और अधिकतम 1000 रुपए प्रति दिन एक कार्ड से कैश निकाला जा सकता है।
ट्रांजेक्शन पर चार्ज
कार्ड द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन पर बैंक चार्ज लेगा, जो न्यूनतम 7.50 रुपए और अधिकतम 10 रुपए होगी। मर्चेन्ट को कोई चार्ज नही देना होगा। खास बात यह है कि अगर खरीदारी नहीं भी करते हैं तो कैश निकाला जा सकता है। इससे मर्चेंट को बैंक ब्रांच में जाने से छूटकारा मिलेगा और उसका समय भी बचेगा। ज्यादा जानकारी के लिए एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता किया जा सकता है।
RBI का सुझाव
बता दें कि आरबीआई ने पिछले महिने देश में घटती एटीएम संख्या पर चिंता जताते हुए एक समिति का गठन कर इसका समाधान खोजने की बात कही थी। समिति ने छोटे शहरों के दुकानदारों को कैश सप्लाई करने की बात कही थी। दरअसल समिति का कहना था कि एटीएम के लगाने में बैंकों का खर्च बढ़ने से बैंक इससे कतरा रहीं हैं। ऐसे में किराना स्टोर से कैश की मुश्किलें कम की जा सकती है।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News