इस बैंक के ग्राहकों को किराना स्टोर से मिलेगा कैश, ATM की लंबी कतार से मिलेगा छुटकारा

एसबीआई अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रहा है, अब ग्राहकों को छोटी जरुरतों के लिए कैश नजदीकी किराना स्टोर से मिल जाएगा। ग्राहकों को कैश लेने के लिए SBI प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल पर जाना होगा। 

नई दिल्ली. कैश के लिए लंबी लाइन से बचने के लिए एसबीआई अपने ग्राहकों को खास ऑफर दे रहा है। अब एसबीआई ग्राहकों को छोटी जरुरतों के लिए कैश नजदीकी किराना स्टोर से मिल जाएगा। यह सुविधा छोटे शहरों में खास एसबीआई डेबिट या क्रेडीट कार्ड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी। बैंक ने यह कदम छोटे शहरों में घटते एटीएम की संख्या को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

Latest Videos

बैंक देगा कार्ड

सबसे पहली बात कि यह लाभ एसबीआई ग्राहकों को मिलेगा, जिनके पास बैंक का प्रीपेड कार्ड होगा। ग्राहकों को कैश लेने के लिए SBI प्वाइंट ऑफ सेल टर्मिनल पर जाना होगा। कार्डधारक को कैश निकलने के लिए बैंक ने एक सीमा निर्धारित किया है। इसके अनुसार कम से कम 100 रुपए और अधिकतम 1000 रुपए प्रति दिन एक कार्ड से कैश निकाला जा सकता है। 

ट्रांजेक्शन पर चार्ज 

कार्ड द्वारा किए गए ट्रांजेक्शन पर बैंक चार्ज लेगा, जो न्यूनतम 7.50 रुपए और अधिकतम 10 रुपए होगी। मर्चेन्ट को कोई चार्ज नही देना होगा। खास बात यह है कि अगर खरीदारी नहीं भी करते हैं तो कैश निकाला जा सकता है। इससे मर्चेंट को बैंक ब्रांच में जाने से छूटकारा मिलेगा और उसका समय भी बचेगा। ज्यादा जानकारी के लिए एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पता किया जा सकता है। 

RBI का सुझाव

बता दें कि आरबीआई ने पिछले महिने देश में घटती एटीएम संख्या पर चिंता जताते हुए एक समिति का गठन कर इसका समाधान खोजने की बात कही थी। समिति ने छोटे शहरों के दुकानदारों को कैश सप्लाई करने की बात कही थी। दरअसल समिति  का कहना था कि एटीएम के लगाने में बैंकों का खर्च बढ़ने से बैंक इससे कतरा रहीं हैं। ऐसे में किराना स्टोर से कैश की मुश्किलें कम की जा सकती है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts