SBI ने बढ़ाया लोन पर ब्याज, 15 जनवरी से लागू हो गई नई दरें, अब देना होगा अधिक EMI

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कर्जों पर ब्याज बढ़ा दिया है। बैंक ने MCLR में 10 आधार अंकों की वृद्धि की है। इसके चलते  EMI के रूप में अधिक पैसे का भुगतान करना पड़ सकता है।
 

नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने होम लोन और अन्य तरह के कर्जों पर ब्याज बढ़ा दिया है। अगर आपने कोई लोन लिया है तो संभव है कि आपको अब अधिक EMI चुकाना पड़े। बैंक ने MCLR (marginal cost of funds-based lending rate) में 10 आधार अंकों की वृद्धि की है। यह वृद्धि कुछ सीमित अवधी के कर्जों के लिए की गई है। 

ब्याज दरों में की गई वृद्धि 15 जनवरी 2023 से लागू हो गई है। एसबीआई ने एक साल के लिए लिए गए कर्ज पर MCLR 7.70 फीसदी से बढ़ाकर 7.8 फीसदी कर दिया है। एक रात के लिए लिए गए कर्ज पर MCLR 7.85 फीसदी है। एक से तीन महीने के कर्ज पर यह 8 फीसदी है। छह महीने के लिए MCLR 8.30 फीसदी है। एक साल के लिए MCLR पहले 8.30 फीसदी थी इसे बढ़ाकर 8.40 फीसदी कर दिया गया है। 2 साल के लिए MCLR 8.50 फीसदी और तीन साल के लिए 8.60 फीसदी है। 

Latest Videos

क्या है MCLR?
गौरतलब है कि MCLR वह मूल न्यूनतम दर है जिसपर बैंक द्वारा ग्राहक को कर्ज दिया जा सकता है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2016 में MCLR की स्थापना की थी। इसका उद्देश्य विभिन्न प्रकार के कर्ज की ब्याज दरें तय करना है। यह बैंकों के लिए उचित और खुली ब्याज दर पर कर्ज देने के समय इस्तेमाल के लिए आंतरिक बेंचमार्क रेट के रूप में काम करता है। 

यह भी पढ़ें- Apple ने कर दी अपने CEO Tim Cook की सैलरी में कटौती.. जानिए अब कितना मिलेगा और क्यों

दूसरे बैंकों ने भी बढ़ाया है ब्याज
एचडीएफसी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और पीएनबी सहित अन्य बैंकों ने भी जनवरी 2023 में कर्ज पर ब्याज दर बढ़ाया है। इसका असर ग्राहकों की ईएमआई पर पड़ा है।

यह भी पढ़ें- BHIM UPI App से जुड़े हर वो सवाल, जिनके जवाब आप जानना चाहेंगे.. पढ़ें यहां

Share this article
click me!

Latest Videos

वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
'Rahul Gandhi की चौथी पीढ़ी भी धारा 370...' Amit Shah ने भरी हुंकार, टेंशन में आ गई कांग्रेस
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat