SBI ने जारी किया नया टोल फ्री नंबर- बैंक जाने के झंझट से मिलेगा छुटकारा

Published : Jul 04, 2022, 02:36 PM ISTUpdated : Jul 04, 2022, 06:01 PM IST
SBI ने जारी किया नया टोल फ्री नंबर- बैंक जाने के झंझट से मिलेगा छुटकारा

सार

SBI ने नया टोल फ्री नंबर जारी किया है। इसके जरिये आप घर बैठे ही कई काम निपटा सकते हैं। एटीएम पिन जेनरेट करना हो या चेक इश्यू कराना हो, सारा काम एक कॉल करने पर हो जाएगा। 

बिजनेस डेस्कः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने नया टोल फ्री नंबर (toll free numbers) जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर के जरिए ग्राहक घर बैठे बैंकों से जुड़ा अपना काम निपटा सकेंगे। ऐसे में एसबीआई के ग्राहक बैंक के चक्कर नहीं काटेंगे। इस टोल फ्री नंबर का फायदा वही ग्राहक उठा सकते हैं। जिनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। या तो वे SBI के कस्टमर हैं। SBI ने इसके बारे में एक ट्वीट कर जानकारी दी है। SBI के ग्राहक इस टोल फ्री नंबर से ग्राहक रविवार या छुट्टियों के दिन भी बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। 

नोट कर लें टोल फ्री नंबर
SBI ने दो टोल फ्री नंबर जारी किया है। टोल फ्री नंबर 1800-1234 और 1800-2100 ग्राहकों को हमेशा अपने पास रखना चाहिए। इन्हीं नंबर पर कॉल करके बैंकिंग सुविधा का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं। SBI के ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल फोन से बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर अकाउंट में आखिर बैलेंस (account balance) राशि जान सकते हैं। इतना ही नहीं अपने पिछले 5 बार जो ट्रांजैक्शन किया है। उनकी डिटेल भी जान सकते हैं।

फोन पर मिलेंगी ये सुविधाएं
रजिस्टर्ड नंबर से कॉल कर आप नए ATM कार्ड का पिन जेनरेट कर सकते हैं। कार्ड ब्लॉक कराना हो या डिस्पैच स्टेटस जानना है तो इस टोल फ्री नंबर पर कॉल किया जा सकता है। चेक का डिस्पैच स्टेटस, TDS डिटेल और ई-मेल के जरिए डिपॉजिट इंटरेस्ट सार्टिफिकेट (deposit interest certificate) भी ले सकते हैं। इस टोल फ्री नंबर का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप घर बैठे ही बैंक से जुड़े कई काम निपटा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें- UAN अकाउंट को जल्द कर लें एक्टिवेट- EPF का रुपया हो जाएगा सिक्योर, जानिए इससे जुड़ी खास बात

PREV

Recommended Stories

8वां वेतन आयोग कब लागू होगा? जानें सरकार की तरफ से लेटेस्ट अपडेट
तत्काल टिकट कंफर्म नहीं हुआ? घबराएं नहीं, ऐसे करें उसी दिन बुकिंग