
बिजनेस डेस्क. 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) के मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने कस्टमर को कई तरह के ऑफर दे रहा है। इसकी घोषणा सोमवार को बैंक ने की है। खुदरा और डिजिटल बैंकिंग के प्रबंध निदेशक सीएस सेट्टी ने कहा कि इन ऑफरों से ग्राहकों को अपने ऋण पर अधिक बचत करने में मदद मिलेगी। एसबीआई ने कहा कि कार लोन लेने पर कस्टमर को प्रोसेसिंग फीस 100 प्रतिशत छूट सहित कई ऑफर की घोषणा की जाती है।
इसे भी पढ़ें- Post Office की इन 5 स्कीम में डबल होगा आपका पैसा, खाता खोलने के लिए जमा करने होंगे 250 रुपए
कस्टमर आगे चलकर 90 प्रतिशत तक ऑन-रोड फाइनेंसिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एसबीआई योनो के माध्यम से कार लोन के लिए अप्लाई करने वाले कस्टमर को 25 बीपीएस की विशेष ब्याज रियायत की पेशकश कर रहा है और प्रति वर्ष 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर का लाभ उठा रहा है।
गोल्ड लोन कस्टमर के लिए बैंक ब्याज दरों में 75bps की कटौती की पेशकश की गई है। ग्राहक अब 7.5 फीसदी सालाना की दर से गोल्ड लोन ले सकते हैं। बैंक ने योनो के माध्यम से गोल्ड लोन के लिए अप्लाई करने वाले सभी ग्राहकों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क भी माफ कर दिया है। पर्सनल और पेंशन लोन लेने वाले कस्टमर के लिए, एसबीआई ने सभी चैनलों पर प्रोसेसिंग फीस में 100 प्रतिशत छूट की घोषणा की है।
इसे भी पढे़ं- इन पांच स्टेप को फॉलो कर करें इन्वेस्टमेंट, फ्यूचर में कभी नहीं होगी पैसे की दिक्कत
खुदरा जमाकर्ताओं के लिए, बैंक ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने पर प्लेटिनम सावधि जमा की शुरुआत की है। ग्राहक अब 1 सितंबर तक 75 दिनों, 75 सप्ताह और 75 महीने की अवधि के लिए सावधि जमा पर 15 बीपीएस तक अतिरिक्त ब्याज लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बैंक ने कोविड वॉरियर्स को 50 बीपीएस की विशेष ब्याज रियायत की भी घोषणा की है जो पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News