Bank Holiday: जल्दी निपटा लें अपना काम, इन शहरों में 10 में से 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

Published : Aug 14, 2021, 02:11 PM IST
Bank Holiday: जल्दी निपटा लें अपना काम, इन शहरों में 10 में से 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

सार

अगले हफ्ते 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसलिए बैंकिंग से जुड़े अपने सभी महत्वपूर्ण काम जल्द से जल्द निपटा लें। अगले सप्ताह देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहार मनाए जाएंगे। 

बिजनेस डेस्क. भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त महीने के लिए अनिवार्य बैंक छुट्टियों की अपनी  लिस्ट जारी की थी।  लिस्ट के अनुसार, आरबीआई के अनुसार कुल 8 छुट्टियां थी। इसके अलावा, रविवार के साथ-साथ दूसरे और चौथे शनिवार की भी छुट्टी होगी। इसे ध्यान में रखते हुए, इस महीने के लिए छुट्टियों की  लिस्ट कुल 15 दिन हो गई। अगस्त के पहले सप्ताह के बीतने के साथ, यह लिस्ट 12 छुट्टियों तक सिमट कर रह गई है। इस लिस्ट में राज्यवार भी छुट्टियां दी गई हैं।

इसे भी पढ़ें- इन पांच स्टेप को फॉलो कर करें इन्वेस्टमेंट, फ्यूचर में कभी नहीं होगी पैसे की दिक्कत

अगले हफ्ते 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसलिए बैंकिंग से जुड़े अपने सभी महत्वपूर्ण काम जल्द से जल्द निपटा लें। अगले सप्ताह देश के अलग-अलग राज्यों में त्योहार मनाए जाएंगे। इसकी वजह से बैंकों में अवकाश रहेगा। 


ये छुट्टियां पूरे देश में एक समान नहीं हैं। आरबीआई ने इन छुट्टियों को तीन व्यापक कोष्ठकों के तहत जारी किया है - 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी', 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी और रियल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट हॉलिडे'। अगस्त महीने की छुट्टियां 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत छुट्टी' सेक्शन के तहत आती हैं। अगस्त का महीना शुरू होने के बाद से अब तक दो रविवार आए हैं।

इसे भी पढ़ें- इस योजना पर SBI दे रहा है 5 दिनों तक सस्ता सोना खरीदने का मौका, ऐसे करें निवेश

13 अगस्त को केवल इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे। इसी तरह, इन छुट्टियों में से अधिकांश राज्य-वार या क्षेत्र-वार हैं क्योंकि बहुत से त्योहार एक ही दिन पूरे भारत में आमतौर पर नहीं मनाए जाते हैं। यह निकट भविष्य में अपने बैंकिंग व्यवसाय की योजना बनाने वालों के लिए थोड़ी राहत के रूप में आएगा। रविवार के साथ-साथ दूसरे/चौथे शनिवार को छोड़कर, केवल दो अन्य छुट्टियां हैं जो अधिकांश राज्यों या शहरों द्वारा मनाई जाती हैं। 

अगस्त के बचे महीने में कब कहां रहेंगी छुट्टियां
14 अगस्त- दूसरा शनिवार
15 अगस्त- रविवार
16 अगस्त पार्स न्यू ईयर - (बेलापुर, मुंबई और नागपुर)
19 अगस्त- मुहर्रम- (अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर)
20 अगस्त- मुहर्रम/ पहला ओणम (बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम)
21 अगस्त- तिरुवोनम (तिरुवनंतपुरम और कोच्चि)
22 अगस्त, 2021 - रविवार
23 अगस्त- श्री नारायण गुरु जयंती (तिरुवनंतपुरम और कोच्चि)
28 अगस्त- चौथा शनिवार
29 अगस्त- रविवार
30 अगस्त- जन्माष्टमी (अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, श्रीनगर और गंगटोक)
31 अगस्त- श्री कृष्णअष्टमी (हैदराबाद)
 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Owner: 28 की उम्र में सबकुछ खोने वाला लड़का कैसे बना No.1 एयरलाइन का बॉस?
Train Ticket Discount: ट्रेन टिकट पर पाएं जबरदस्त छूट, जानें ऑफर