इन 6 शेयरों में आने वाली है तेजी, एक्सपर्ट्स ने कहा- तुरंत करो BUY
Business News Nov 15 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Freepik
Hindi
1. NBCC Share Price Target
तिमाही रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने एनबीसीसी के शेयर में दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 133 रुपए दिया है। इस शेयर का मौजूदा भाव 90 रुपए है।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
2. Oberoi Realty Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने पोजिशनल आधार पर ओबेरॉय रियलिटी में खरीदारी की सलाह दी है। 15 दिनों के लिए इस शेयर का टागरेट प्राइस 2,040 रु और 2,100 रुपए दिया है, स्टॉपलॉस 1840 रु रखना है
Image credits: Freepik
Hindi
3. Tech Mahindra Share Price Target
टेक महिंद्रा के शेयर पर भी बोकरेज फर्म शेयरखान बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 15 दिनों के लिए 1740 रुपए और 1785 रुपए दिया है। इसके लिए स्टॉपलॉस 1615 रुपए का रखना है।
Image credits: Freepik
Hindi
4. Hero Motocorp Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिनों के लिए हीरो मोटोकॉर्प के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 4,744 रुपए दिया है, स्टॉपलॉस 4,484 रुपए का रखना है।
Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi
5. Global Health Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट ने ग्लोबल हेल्थ के शेयर पर 15 दिनों के लिए दांव लगाने की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,146 रुपए और स्टॉपलॉस 1,030 रुपए दिया है।
Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi
6. Pitti Engineering Share Price Target
एक्सिस डायरेक्ट ने Pitti Engineering के शेयर को 15 दिनों के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,430 रुपए और स्टॉपलॉस 1,275 रुपए दिया है।
Image credits: Freepik@elef89
Hindi
नोट
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।