शेयर बाजार में गिरावट के बीच गुरुवार, 14 नवंबर को आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट लिमिटेड के शेयर की लूट मच गई। 9 रुपए का ये शेयर पिछले तीन दिनों से भाग रहा है।
आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट के शेयर में आज 3% से ज्यादा की तेजी रही। शेयर इंट्रा डे पर 9.39 रुपए के हाई पर पहुंच गआ। हालांकि, बाद में 9 रुपए के लेवल पर आकर बंद हुआ।
आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट के शेयर में पिछले दो दिनों में 5% का अपर सर्किट लगा था। तब शेयर में 13% तक का उछाल आया। शेयर में तेजी के पीछे एक बड़ी डील है।
आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट लिमिटेड ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है। इसके बाद से ही शेयर में जोरदार उछाल आ गया है।
आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट लिमिटेड एंटीक ज्वेलरी बनाने के साथ सप्लायर भी है। अलग-अलग डिजाइन के सोने की ज्वैलरी बनाने का बिजनेस करती है।
11 नवंबर 2024 को आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट लिमिटेड ने ज्वैलरी की दिग्गज कंपनी टाइटन के साथ एग्रीमेंट साइन किया। जिसमें 1 अगस्त, 2024 से 31 जुलाई 2026 तक सभी ऑर्डर कवर किए जाएंगे।
एक्सचेंज फाइलिंग में आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट ने बताया, चूंकि कॉन्ट्रैक्टके दौरान टाइटन के दिए ऑर्डर के अनुसार गोल्ड ज्वलरी सप्लाई करने की डील है तो इसमें राशि का जिक्र नहीं है।
7 नवंबर से 11 नवंबर तक गिरावट के बाद शेयर में तेजी है। 1 महीने में शेयर ने 8% और 5 साल में 300% तक का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक शेयर 15% बढ़ चुका है। इसका 52 वीक हाई 16.27 रु है
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।