Hindi

Tata Group का नाम जुड़ते ही रॉकेट बना ₹9 वाला स्टॉक, मची लूट!

Hindi

पेनी स्टॉक की लूट

शेयर बाजार में गिरावट के बीच गुरुवार, 14 नवंबर को आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट लिमिटेड के शेयर की लूट मच गई। 9 रुपए का ये शेयर पिछले तीन दिनों से भाग रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

Ashapuri Gold Ornament Ltd Share Price

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट के शेयर में आज 3% से ज्यादा की तेजी रही। शेयर इंट्रा डे पर 9.39 रुपए के हाई पर पहुंच गआ। हालांकि, बाद में 9 रुपए के लेवल पर आकर बंद हुआ।

Image credits: Freepik
Hindi

Ashapuri Gold Ornament Share में अपर सर्किट

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट के शेयर में पिछले दो दिनों में 5% का अपर सर्किट लगा था। तब शेयर में 13% तक का उछाल आया। शेयर में तेजी के पीछे एक बड़ी डील है।

Image credits: Freepik
Hindi

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट के शेयर में तेजी क्यों

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट लिमिटेड ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है। इसके बाद से ही शेयर में जोरदार उछाल आ गया है।

Image credits: Freepik
Hindi

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट क्या काम करती है

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट लिमिटेड एंटीक ज्वेलरी बनाने के साथ सप्लायर भी है। अलग-अलग डिजाइन के सोने की ज्वैलरी बनाने का बिजनेस करती है।

Image credits: Freepik
Hindi

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट और टाइटन की डील क्या है

11 नवंबर 2024 को आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट लिमिटेड ने ज्वैलरी की दिग्गज कंपनी टाइटन के साथ एग्रीमेंट साइन किया। जिसमें 1 अगस्त, 2024 से 31 जुलाई 2026 तक सभी ऑर्डर कवर किए जाएंगे।

Image credits: Getty
Hindi

आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट और टाइटन की डील कितने में

एक्सचेंज फाइलिंग में आशापुरी गोल्ड ऑर्नामेंट ने बताया, चूंकि कॉन्ट्रैक्टके दौरान टाइटन के दिए ऑर्डर के अनुसार गोल्ड ज्वलरी सप्लाई करने की डील है तो इसमें राशि का जिक्र नहीं है।

Image credits: Getty
Hindi

Ashapuri Gold Ornament Share Return

7 नवंबर से 11 नवंबर तक गिरावट के बाद शेयर में तेजी है। 1 महीने में शेयर ने 8% और 5 साल में 300% तक का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक शेयर 15% बढ़ चुका है। इसका 52 वीक हाई 16.27 रु है

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@creativaimages

इन 6 शेयरों में है दम...आज खरीदा तो मिलेगा जोरदार रिटर्न!

Gold Jewelry बनवाना अब आसान, आज फिर घट गए सोने के दाम, देखें नए रेट्स

39 की उम्र, 8000 Cr के मालिक, कौन हैं ट्रंप के नए मंत्री रामास्वामी

14 Nov: चौतरफा बिकवाली के बीच गुरुवार को एक्शन में दिख सकते हैं 7 शेयर