Hindi

14 Nov: चौतरफा बिकवाली के बीच गुरुवार को एक्शन में दिख सकते हैं 7 शेयर

Hindi

1. Nalco Share Price

कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 187 करोड़ रुपए से बढ़कर 1,046 करोड़ पर आ गया है।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

2. NBCC Share Price

नवरत्न कंपनी NBCC का मुनाफा सितंबर तिमाही में 53% बढ़कर 125.1 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है, जबकि रेवेन्यू में 19% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 90 रुपए पर बंद

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. Tata Power Share Price

मध्य प्रदेश के ओमकारेश्वर में टाटा पॉवर ने 126 MW फ्लोटिंग सोलर प्रोजेक्ट शुरू किया है। बुधवार को शेयर 3.13 परसेंट गिरकर 401.20 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@DoYoNo
Hindi

4. Vodafone Idea Share Price

टेलीकॉम सेक्टर की बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया ने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का घाटा 6,426 करोड़ से बढ़कर 7,167 करोड़ रुपए हो गया है। हालांकि, कंपनी की कमाई बढ़ी है।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

5. Godrej Industries Ltd Share Price

गोदरेज इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने दो फेज में NCDs से एक हजार करोड़ रुपए जुटाने को हरी झंडी दे दी है। बुधवार को कंपनी के शेयर 1.25% की गिरावट के साथ 941 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik@mockupdaddy-com
Hindi

6. Astrzeneca Pharma Share Price

कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 52.3 करोड़ रुपए से गिरकर 38.4 करोड़ रुपए पर आ गया है।

Image credits: Freepik@Mojograph
Hindi

7. SUN TV Share Price

कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 464.5 करोड़ रुपए से घटकर 409.2 करोड़ पर आ गया है।

Image credits: Freepik@LKA
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@CreativeDesign786