एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ (NTPC Green Energy IPO) आने वाला है। 10 हजार करोड़ रुपएके इस आईपीओ का इंतजार लंबे समय से निवेशकों को है। इसे लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, महारत्न कंपनी एनटीपीसी की सब्सिडियरी का ये IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर 2024 को खुलेगा और 22 नवंबर 2024 को बंद होगा।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी IPO का प्राइस बैंड 102-108 रुपए है। एक लॉट में कुल 138 शेयर होंगे। ये IPO पूरी तरह फ्रेश इश्यू होगा। कर्मचारियों को 5 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया जाएगा
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सबसे बड़ी रिन्युएबल एनर्जी कंपनी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि अपने आईपीओ के जरिए जुटाए गए फंड में से 7,500 करोड़ सब्सिडियरी NREL में इस्तेमाल किया जाएगा।
एनटीपीसी ने जानकारी दी है कि इस आईपीओ में क्वॉलिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75%, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15% और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 10% हिस्सा रिजर्व रखा गया है।
इस आईपीओ के रजिस्ट्रार KFin Technologies है। वहीं बुक रनिंग लीड मैनेजर्स IDBI कैपिटल मार्केट & सिक्योरिटीज, HDFC बैंक, IIFCL कैपिटल सर्विसेज और Nuvama वेल्थ मैनेजमेंट हैं।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के पोर्टफोलियो में सोलर और विंड एसेट्स हैं। 30 सितंबर 2025 तक कंपनी की ऑपरेशनल क्षमता सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए यह 3,200 MW और विंड प्रोजेक्ट्स में यह 100 MW है
कारोबारी साल 2022 से कारोबारी साल 2024 तक ऑपरेशन से आय 46.82% CAGR से बढ़कर ₹1,962.60 करोड़ पर पहुंच गए हैं। इस दौरान EBITDA ₹794.89 करोड़ से 1,746.47 करोड़ हो गया है।
सरकार ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। इस IPO में रिटेल और क्वॉलिफाईड इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की दिलचस्पी दिख रही है, जिससे ये रिवॉर्ड माना जा रहा है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।