Hindi

TATA के इन 5 शेयर से कर लो इश्क, PORTFOLIO बढ़ेगा बिना रिस्क!

Hindi

1. Tata Steel Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटी ने टाटा स्टील में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 175 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 16% ज्यादा है। इस शेयर में ब्रोकरेज को ग्रोथ की उम्मीद है।

Image credits: Our own
Hindi

2. Tata Motors Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Macquarier ने टाटा मोटर्स को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है। शेयर का टारगेट प्राइस 1,278 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 62% तक ज्यादा है। कंपनी में ग्रोथ की अच्छी उम्मीद है।

Image credits: X Twitter
Hindi

3. Titan Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने टाइटन के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। टारगेट 3,670 रुपए दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 15 परसेंट तक ज्यादा है। 2,900 रु का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Facebook
Hindi

4. Indian Hotels Share Price Target

एक्सिस सिक्योरिटीज ने इंडियन होटल्स के नतीजे आने के बाद बाय रेटिंग दी है। इसका टारगेट प्राइस 800 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 16.28% ज्यादा है। कंपनी के नतीजे शानदार रहे हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

5. Trent Share Price Target

टाटा ग्रुप के स्टॉक ट्रेंट में खरीदारी के लिए भी एक्सिस सिक्योरिटीज ने सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 7,450 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से करीब 15% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@creativaimages

बाजार बंद होते ही आई बड़ी खबर, बुधवार को इन 9 शेयर पर रखें नजर

वेडिंग सीजन की शुरुआत, झमाझम कमाई कराएंगे 8 STOCKS!

12 Nov: सुस्त माहौल, बेदम बाजार..फिर भी इन 10 शेयरों से हुआ गुलजार

दारू वाली कंपनी के शेयर का जोश High, ब्रोकरेज ने कहा- अब तो उठा लो भाई