Hindi

दारू वाली कंपनी के शेयर का जोश High, ब्रोकरेज ने कहा- अब तो उठा लो भाई

Hindi

यूनाइटेड स्पिरिट्स खरीदने की सलाह

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने दारू बनाने वाली दिग्गज कंपनी United Spirits के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने इसमें तेजी की उम्मीद जताई है।

Image credits: Freepik
Hindi

United Spirits Share Price

11 नवंबर को इस शेयर में 2% की तेजी आई। 12 नवंबर को शेयर मामूली गिरावट के साथ सुबह 10 बजे तक 1,475.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यूनाइटेड स्पिरिट्स ब्‍लैक डॉग वाइन बनाती है।

Image credits: Freepik
Hindi

United Spirits Share में तेजी की उम्मीद क्यों

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि भारत के स्पिरिट मार्केट में प्रीमियमाइजेशन ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जिसमें यूनाइटेड स्पिरिट्स अच्छी कंडीशन में है। इसलिए इसमें तेजी आने की उम्मीद है

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

United Spirits Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर पर बाय रेटिंग दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 1,650 रुपए बताया है, जो मौजूदा भाव से करीब 14% तक ज्यादा है।

Image credits: Freepik@ImageSeller
Hindi

यूनाइटेड स्पिरिट्स में आएगी ग्रोथ

गोल्डमैन सैक्स का कहना है कि भारत-यूके ट्रेड डील से स्कॉच इंपोर्ट ड्यूटी कम हो सकते हैं, जिससे इस कैटेगरी में ग्रोथ हो सकती है। इसका असर यूनाइटेड स्पिरिट्स बिजनेस पर भी पड़ रहा है।

Image credits: Freepik
Hindi

अंडरपरफॉर्म रेटिंग बरकरार

पिछले महीने ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने कहा, इस वक्त कड़ा कॉम्पटिशन है। ऐसे में यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर पर अंडरपरफॉर्म की रेटिंग बरकरार रखी है। इसकी ग्रोथ प्रभावित हो सकती है.

Image credits: Freepik@dienfauh
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@shamira

शादियों का सीजन शुरू होते ही सोना सस्ता, जानें तुलसी विवाह पर Gold रेट

पैसा चाहिए...तो मंगलवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर

ये हैं 15 देश जहां मिलती सबसे सस्ती-महंगी 'गैस', एक जगह का रेट बस 2 रु

Tata Motors Share : टाटा मोटर्स का शेयर अभी खरीदें या नहीं?