भारत में ट्रांसपोर्टेशन और एलपीजी के लिए विदेशों पर निर्भरता है। उपभोग का 98 फीसदी से ज्यादा हिस्सा आयात यानि इम्पोर्ट किया जाता है। ऐसे में इनकी कीमतें हमेशा सिर पर ही होती हैं।
भारत में सीएनजी की कीमतें विभिन्न प्रदेशों में 75 रुपए से 95 रुपये प्रति किलोग्राम के मध्य हैं। वहीं एलपीजी की कीमतें 29- 30 रुपए प्रति किलोग्राम हैं। पेट्रोल का रेट 100-110 रु है।
दुनिया में गैसोलीन की सबसे कम कीमतें केवल वहीं हैं। जहां इनके असीमित भंडार मौजूद हैं। यहां 15 देशों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहां पेट्रोलियम पदार्थ सबसे सस्ते -महंगे हैं।
पेट्रोल प्रोडक्ट की कीमतें अंतराष्ट्रीय मार्केट से कंट्रोल होती हैं। ऐसे में दुनिया में जहां पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन होता है, वहां स्थानीय जनता को सब्सिडी दी जाती है।
साल 2023 के अंत तक गैसोलीन के सबसे कम दाम वाले टॉप तीन देश ईरान, लीबिया और वेनुजुएला हैं।
ईरान - $0.029 ( 2.45 भारतीय रुपया/ प्रति लीटर )
लीबिया - $0.031 ( 2.62 भारतीय रुपया / प्रति लीटर )
वेनेजुएला - $0.035 ( 2.95 भारतीय रुपया / प्रति लीटर )
अल्जीरिया और कुवैत में गैसोलीन की कीमतें लगभग $0.342 प्रति लीटर ( 28.86 भारतीय रुपया ) हैं। इन देशों में भी पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर बड़ी सब्सिडी दी जाती है।
2023 के अंत तक सबसे अधिक गैसोलीन कीमतों वाले देशों में शामिल हैं:
हांगकांग - $3.02 प्रति लीटर ( 254.84 भारतीय रुपया )
सिंगापुर - $2.17 प्रति लीटर ( 183.12 भारतीय रुपया )
स्विट्ज़रलैंड - $2.10 प्रति लीटर ( 177.21 भारतीय रुपया )
अल्बानिया - $2.08 प्रति लीटर ( 175.52 भारतीय रुपया )
नीदरलैंड - $2.07 प्रति लीटर ( 174.68 भारतीय रुपया )
फ़िनलैंड - $2.05 प्रति लीटर ( 172.99 भारतीय रुपया )
डेनमार्क - $2.04 प्रति लीटर ( 172.15 भारतीय रुपया )
ग्रीस - $2.01 प्रति लीटर ( 169.62 भारतीय रुपया )
नॉर्वे - $1.95 प्रति लीटर ( 164.55 भारतीय रुपया )
फ़्रांस - $1.94 प्रति लीटर ( 163.71 भारतीय रुपया )