Hindi

ये हैं 15 देश जहां मिलती सबसे सस्ती-महंगी 'गैस', एक जगह का रेट बस 2 रु

Hindi

भारत में पेट्रोल की महंगाई की मुख्य वजह

भारत में ट्रांसपोर्टेशन और एलपीजी के लिए विदेशों पर निर्भरता है। उपभोग का 98 फीसदी से ज्यादा हिस्सा आयात यानि इम्पोर्ट किया जाता है। ऐसे में इनकी कीमतें हमेशा सिर पर ही होती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

भारत में पेट्रोल और एलपीजी की कीमतें

भारत में सीएनजी की कीमतें विभिन्न प्रदेशों में 75 रुपए से 95 रुपये प्रति किलोग्राम के मध्य हैं। वहीं एलपीजी की कीमतें 29- 30 रुपए प्रति किलोग्राम हैं। पेट्रोल का रेट 100-110 रु है।

Image credits: Getty
Hindi

इस वजह से मिल जाती हैं सब्सिडी

दुनिया में गैसोलीन की सबसे कम कीमतें केवल वहीं हैं। जहां इनके असीमित भंडार मौजूद हैं। यहां 15 देशों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहां पेट्रोलियम पदार्थ सबसे सस्ते -महंगे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इंटरनेशनल मार्केट से तय होती पेट्रोल की कीमतें

पेट्रोल प्रोडक्ट की कीमतें अंतराष्ट्रीय मार्केट से कंट्रोल होती हैं। ऐसे में दुनिया में जहां पेट्रोलियम पदार्थों का उत्पादन होता है, वहां स्थानीय जनता को सब्सिडी दी जाती है। 

Image credits: Getty
Hindi

सबसे ज्यादा सब्सिडी वाले देश

साल 2023 के अंत तक गैसोलीन के सबसे कम दाम वाले टॉप तीन देश ईरान, लीबिया और वेनुजुएला हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

गैसोलीन की सबसे कम कीमत वाले तीन देश-

ईरान - $0.029 ( 2.45 भारतीय रुपया/ प्रति लीटर )

लीबिया - $0.031 ( 2.62 भारतीय रुपया / प्रति लीटर )

वेनेजुएला - $0.035 ( 2.95 भारतीय रुपया / प्रति लीटर )

Image credits: Getty
Hindi

Algeria and Kuwait

अल्जीरिया और कुवैत में गैसोलीन की कीमतें लगभग $0.342 प्रति लीटर ( 28.86 भारतीय रुपया ) हैं। इन देशों में भी पेट्रोलियम प्रोडक्ट पर बड़ी सब्सिडी दी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

Hong Kong and Singapore में चुकानी है सबसे ज्यादा कीमतें-

2023 के अंत तक सबसे अधिक गैसोलीन कीमतों वाले देशों में शामिल हैं:

हांगकांग - $3.02 प्रति लीटर ( 254.84 भारतीय रुपया )

सिंगापुर - $2.17 प्रति लीटर ( 183.12 भारतीय रुपया )

Image credits: Getty
Hindi

Switzerland and Albania

स्विट्ज़रलैंड - $2.10 प्रति लीटर ( 177.21 भारतीय रुपया )

अल्बानिया - $2.08 प्रति लीटर ( 175.52 भारतीय रुपया )

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Netherlands and Finland

नीदरलैंड - $2.07 प्रति लीटर ( 174.68 भारतीय रुपया )

फ़िनलैंड - $2.05 प्रति लीटर ( 172.99 भारतीय रुपया )

Image credits: Getty
Hindi

Denmark and Greece

डेनमार्क - $2.04 प्रति लीटर ( 172.15 भारतीय रुपया )

ग्रीस - $2.01 प्रति लीटर ( 169.62 भारतीय रुपया )

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

Norway and France

नॉर्वे - $1.95 प्रति लीटर ( 164.55 भारतीय रुपया )

फ़्रांस - $1.94 प्रति लीटर ( 163.71 भारतीय रुपया )

Image credits: Getty

Tata Motors Share : टाटा मोटर्स का शेयर अभी खरीदें या नहीं?

11 Nov: तेजी के बाद भी डुबोई लुटिया,इन 10 Stock में तो नहीं लगाया पैसा

Asian Paints हुआ 'लाल', जानें कहां तक गिरेगा भाव

टूटे शेयर बाजार में करनी है कमाई? खरीदकर रख लें 8 STOCKS