11 नवंबर को एनएमडीसी ने बोनस शेयर का तोहफा दिया है। एक पर 2 बोनस शेयर का ऐलान किया है। एक्सचेंज पर जारी जानकारी के अनुसार, कंपनी तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयरकी घोषणा की है।
वेदांता AvanStrate की डिस्प्ले ग्लास यूनिट में 4,300 करोड़ का निवेश करेगी। इसी साल वेदांता ने जापानी ग्लास सबस्ट्रेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एवनस्ट्रेट इंक की 46.57% हिस्सेदारी ली थी
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मुनाफा कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में 8938 करोड़ से बढ़कर 11,984 करोड़ हो गया है
रेल विकास निगम लिमिटेड ने एक्सचेंज पर बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे से 295 करोड़ के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाई है। जिसका असर मंगलवार को इसके शेयर पर दिख सकता है।
कंपनी ने जानकारी दी कि दो सहायक कंपनियों की पूरी शेयर होल्डिंग पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को ट्रांसफर कर दी है। सोमवार को शेयर 2.7 परसेंट बढ़कर 528 रुपए पर बंद हुआ।
कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,458.4 करोड़ से बढ़कर 2,373.7 करोड़ हो गया है।
कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 491.3 करोड़ से घटकर 93.1 करोड़ पर आ गया है। आमदनी में भी गिरावट आई है।
कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 72.1 करोड़ रुपए से कम होकर 52 करोड़ परआ गया है।
नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी को तिमाही नतीजों में फायदा हुआ है। 7.1 करोड़ रुपए के घाटे की तुलना में 12.1 करोड़ का फायदा हुआ है। आय 5,655.4 करोड़ से घटकर 4,390.4 करोड़ हो गई है।
कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 60.7 करोड़ से बढ़कर 101.7 करोड़ रुपए हो गया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।