Hindi

पैसा चाहिए...तो मंगलवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर

Hindi

1. NMDC Share

11 नवंबर को एनएमडीसी ने बोनस शेयर का तोहफा दिया है। एक पर 2 बोनस शेयर का ऐलान किया है। एक्सचेंज पर जारी जानकारी के अनुसार, कंपनी तिमाही नतीजों के साथ बोनस शेयरकी घोषणा की है।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Vedanta Share

वेदांता AvanStrate की डिस्प्ले ग्लास यूनिट में 4,300 करोड़ का निवेश करेगी। इसी साल वेदांता ने जापानी ग्लास सबस्ट्रेट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एवनस्ट्रेट इंक की 46.57% हिस्सेदारी ली थी

Image credits: Getty
Hindi

3. ONGC Share

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का मुनाफा कारोबारी साल 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में 8938 करोड़ से बढ़कर 11,984 करोड़ हो गया है

Image credits: Getty
Hindi

4. RVNL Share

रेल विकास निगम लिमिटेड ने एक्सचेंज पर बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे से 295 करोड़ के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाई है। जिसका असर मंगलवार को इसके शेयर पर दिख सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. REC Limited Share

कंपनी ने जानकारी दी कि दो सहायक कंपनियों की पूरी शेयर होल्डिंग पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को ट्रांसफर कर दी है। सोमवार को शेयर 2.7 परसेंट बढ़कर 528 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@pvproductions
Hindi

6. Bank Of India Share

कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में कारोबारी साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में बैंक का मुनाफा 1,458.4 करोड़ से बढ़कर 2,373.7 करोड़ हो गया है।

Image credits: Freepik@JJgfx
Hindi

7. Shree Cement Share

कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 491.3 करोड़ से घटकर 93.1 करोड़ पर आ गया है। आमदनी में भी गिरावट आई है।

Image credits: Freepik@elef89
Hindi

8. Jubilant Food Share

कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 72.1 करोड़ रुपए से कम होकर 52 करोड़ परआ गया है।

Image credits: Freepik@jorfer
Hindi

9. National Fertilizers Share

नेशनल फर्टिलाइजर कंपनी को तिमाही नतीजों में फायदा हुआ है। 7.1 करोड़ रुपए के घाटे की तुलना में 12.1 करोड़ का फायदा हुआ है। आय 5,655.4 करोड़ से घटकर 4,390.4 करोड़ हो गई है।

Image credits: Freepik@CreativeDesign786
Hindi

10. Hind Copper Share

कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में साल 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 60.7 करोड़ से बढ़कर 101.7 करोड़ रुपए हो गया है।

Image credits: Freepik@freelancerparvej
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Getty

ये हैं 15 देश जहां मिलती सबसे सस्ती-महंगी 'गैस', एक जगह का रेट बस 2 रु

Tata Motors Share : टाटा मोटर्स का शेयर अभी खरीदें या नहीं?

11 Nov: तेजी के बाद भी डुबोई लुटिया,इन 10 Stock में तो नहीं लगाया पैसा

Asian Paints हुआ 'लाल', जानें कहां तक गिरेगा भाव