Hindi

वेडिंग सीजन की शुरुआत, झमाझम कमाई कराएंगे 8 STOCKS!

Hindi

1. Manyavar Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मान्यवर के शेयर को 3-4 हफ्ते के लिए 1400-1420 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 1525 रुपए और दूसरा 1600 रुपए और स्टॉपलॉस 1290 रुपए है

Image credits: Freepik
Hindi

2. Titan Share Price Target

शेयरखान ने टाइटन के शेयर को भी 3-4 हफ्तों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 3500 रुपए और दूसरा 3800 रुपए का है। वहीं, 3050 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।

Image credits: Facebook
Hindi

3. Safari Industries Share Price Target

तीन-चार हफ्तों के लिए शेयरखान ने सफारी इंडस्ट्रीज के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 2500 रुपए और दूसरा 2800 रुपए दिया है। वहीं, 2150 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik@verganaharis
Hindi

4. Indian Hotels Share Price Target

शेयरखान की अगली पसंद इंडियन होटल्स के शेयर हैं। इनमें भी तीन से चार हफ्तों के लिए खरीदारी करनी है। पहला टारगेट 780 रुपए और दूसरा 800 रुपए का है, स्टॉपॉल 680 रुपए रखना है।

Image credits: Getty
Hindi

5. United Spirits Share Price Target

ब्रोकरेज शेयरखान ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के शेयर को 3-4 हफ्तों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 1560 रुपए और दूसरा 1615 रुपए है। वहीं 1390 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Lemon Tree Hotels Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने 10 दिनों के लिए लेमन ट्री होटल्स के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 132 रु बताया है। वहीं, 120 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है

Image credits: Pexels
Hindi

7. Zensar Technologies Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने Zensar Technologies को 10 दिनों के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 784 रुपए का दिया है और 698 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है।

Image credits: Freepik@vladislavkorotko
Hindi

8. MASTEK Share Price Target

HDFC सिक्योरिटीज ने MASTEK के शेयर को 10 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 3,200 रुपए और स्टॉपलॉस 2,815 रुपए बताया है।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@dienfauh

12 Nov: सुस्त माहौल, बेदम बाजार..फिर भी इन 10 शेयरों से हुआ गुलजार

दारू वाली कंपनी के शेयर का जोश High, ब्रोकरेज ने कहा- अब तो उठा लो भाई

शादियों का सीजन शुरू होते ही सोना सस्ता, जानें तुलसी विवाह पर Gold रेट

पैसा चाहिए...तो मंगलवार को इन 10 शेयरों पर रखें नजर