ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने मान्यवर के शेयर को 3-4 हफ्ते के लिए 1400-1420 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 1525 रुपए और दूसरा 1600 रुपए और स्टॉपलॉस 1290 रुपए है
शेयरखान ने टाइटन के शेयर को भी 3-4 हफ्तों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 3500 रुपए और दूसरा 3800 रुपए का है। वहीं, 3050 रुपए का स्टॉपलॉस लगाना है।
तीन-चार हफ्तों के लिए शेयरखान ने सफारी इंडस्ट्रीज के शेयर को भी खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 2500 रुपए और दूसरा 2800 रुपए दिया है। वहीं, 2150 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
शेयरखान की अगली पसंद इंडियन होटल्स के शेयर हैं। इनमें भी तीन से चार हफ्तों के लिए खरीदारी करनी है। पहला टारगेट 780 रुपए और दूसरा 800 रुपए का है, स्टॉपॉल 680 रुपए रखना है।
ब्रोकरेज शेयरखान ने यूनाइटेड स्प्रिट्स के शेयर को 3-4 हफ्तों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका पहला टारगेट 1560 रुपए और दूसरा 1615 रुपए है। वहीं 1390 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है।
ब्रोकरेज फर्म HDFC सिक्योरिटीज ने 10 दिनों के लिए लेमन ट्री होटल्स के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 132 रु बताया है। वहीं, 120 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है
HDFC सिक्योरिटीज ने Zensar Technologies को 10 दिनों के लिए पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। इसका टारगेट 784 रुपए का दिया है और 698 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है।
HDFC सिक्योरिटीज ने MASTEK के शेयर को 10 दिनों के लिए खरीदने की सलाह दी है। इसका टारगेट 3,200 रुपए और स्टॉपलॉस 2,815 रुपए बताया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।