कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 19.8 करोड़ रुपए से गिरकर 5.2 करोड़ पर आ गया है। कंपनी की आय भी घटी है।
वरुण बेवरेज ने एक्सचेंज पर बताया कि सब्सिडियरी Lunarmech Tech में 200 करोड़ रुपए में 39.33% हिस्सा खरीदने जा रही है। मंगलवार को शेयर करीब 1 परसेंट गिरकर 584 रुपए पर बंद हुआ।
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड लोन की किस्त नहीं चुका पाई है। 6 बैंक से लिए लोन की 5726 करोड़ रुपए की किस्त कंपनी नहीं दे पाई है। मंगलवार को शेयर 3.25% गिरकर 46.80 रुपए पर बंद।
Fsn E-Commerce Ventures Ltd का तिमाही नतीजों में सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है। पिछले साल की तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर में मुनाफा 5.85 करोड़ से 10 करोड़ हो गया है
फेडरल बैंक ने जानकारी दी कि 1,500 करोड़ रुपए इंफ्रा बॉन्ड से जुटाने की तैयारी है। मंगलवार को शेयर 0.22 परसेंट टूटकर 207 रुपए पर बंद हुए।
कंपनी ने जानकारी दी कि BharatNet Phase III के लिए उसने सबसे कम बोली लगाईं है। मंगलवार को शेयर 2 परसेंट बढ़कर 495 रुपए पर पहुंच गए हैं।
कंपनी ने जानकारी दी कि GFL के राइट्स इश्यू के जरिए 25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदेगी। मंगलवार को शेयर 2 परसेंट गिरकर 179 रुपए के भाव पर बंद हुए।
कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड दिया है, जो कि 39 रुपए प्रति शेयर है। 10 रुपए की फेस वैल्यू पर 390% का डिविडेंड दिया है। इससे पहले कंपनी का मैक्सिमम डिविडेंड 5 रुपए का था।
सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ गया है। 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 14.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 38.7 करोड़ हो गया है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।