Hindi

बाजार बंद होते ही आई बड़ी खबर, बुधवार को इन 9 शेयर पर रखें नजर

Hindi

1. DCX Systems Ltd Share

कारोबारी साल 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 19.8 करोड़ रुपए से गिरकर 5.2 करोड़ पर आ गया है। कंपनी की आय भी घटी है।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

2. Varun Beverages Share

वरुण बेवरेज ने एक्सचेंज पर बताया कि सब्सिडियरी Lunarmech Tech में 200 करोड़ रुपए में 39.33% हिस्सा खरीदने जा रही है। मंगलवार को शेयर करीब 1 परसेंट गिरकर 584 रुपए पर बंद हुआ।

Image credits: Freepik@vladislavgrohin
Hindi

3. MTNL Share

महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड लोन की किस्त नहीं चुका पाई है। 6 बैंक से लिए लोन की 5726 करोड़ रुपए की किस्त कंपनी नहीं दे पाई है। मंगलवार को शेयर 3.25% गिरकर 46.80 रुपए पर बंद।

Image credits: Freepik@gfxshakibhowlader
Hindi

4. NYKAA Share

Fsn E-Commerce Ventures Ltd का तिमाही नतीजों में सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है। पिछले साल की तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर में मुनाफा 5.85 करोड़ से 10 करोड़ हो गया है

Image credits: Freepik
Hindi

5. Federal Bank Share

फेडरल बैंक ने जानकारी दी कि 1,500 करोड़ रुपए इंफ्रा बॉन्ड से जुटाने की तैयारी है। मंगलवार को शेयर 0.22 परसेंट टूटकर 207 रुपए पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Dilip Buildcon Share

कंपनी ने जानकारी दी कि BharatNet Phase III के लिए उसने सबसे कम बोली लगाईं है। मंगलवार को शेयर 2 परसेंट बढ़कर 495 रुपए पर पहुंच गए हैं।

Image credits: Pexels
Hindi

7. Greaves Cotton Share

कंपनी ने जानकारी दी कि GFL के राइट्स इश्यू के जरिए 25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदेगी। मंगलवार को शेयर 2 परसेंट गिरकर 179 रुपए के भाव पर बंद हुए।

Image credits: Freepik
Hindi

8. Premco Global Share

कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड दिया है, जो कि 39 रुपए प्रति शेयर है। 10 रुपए की फेस वैल्यू पर 390% का डिविडेंड दिया है। इससे पहले कंपनी का मैक्सिमम डिविडेंड 5 रुपए का था।

Image credits: Freepik@Verso
Hindi

9. MedPlus Health Services Share

सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ गया है। 2023-24 की जुलाई सितंबर तिमाही की तुलना में 2024-25 की जुलाई सितंबर तिमाही में मुनाफा 14.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 38.7 करोड़ हो गया है।

Image credits: Freepik@afzal1212
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik

वेडिंग सीजन की शुरुआत, झमाझम कमाई कराएंगे 8 STOCKS!

12 Nov: सुस्त माहौल, बेदम बाजार..फिर भी इन 10 शेयरों से हुआ गुलजार

दारू वाली कंपनी के शेयर का जोश High, ब्रोकरेज ने कहा- अब तो उठा लो भाई

शादियों का सीजन शुरू होते ही सोना सस्ता, जानें तुलसी विवाह पर Gold रेट