ऑनलाइन फूड डिलीवरी Swiggy शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है। कंपनी की शुरुआत आईपीओ सब्सक्रिप्शन जैसा ही हुआ है। कंपनी के शेयर 5% प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं।
स्विगी के शेयर लिस्टिंग के साथ BSE पर 5.64% की तेजी के साथ 412 रुपए पर कारोबार कर रहा था। लिस्टिंग के पहले प्री-ओपनिंग सेशन में NSE पर 1.68 लाख शेयरों का वॉल्यूम दिखा था।
स्विगी का आईपीओ 11,327 करोड़ इशू साइज का था। प्रति शेयर की कीमत 371-390 रुपए थी। इस तुलना में NSE पर शेयर 7.7% प्रीमियम के साथ 420 रुपए पर लिस्ट हुआ है।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्विगी IPO की लिस्टिंग कमजोर होने का अनुमान था लेकिन 5% प्रीमियम पर लिस्टिंग होना पॉजिटिव संकेत है। इसे 3.2 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था।
मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस IPO से बचने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि लिस्टिंग बाद ही शेयर में पैसा लगा सकते हैं। ज्यादा रिस्क लेने वालों के लिए लॉन्ग टर्म में खरीदारी की सलाह थी।
स्विगी IPO में 16,01,09,703 शेयर थे। कुल 57,53,07,536 शेयरों की बीडिंग लगी। रिटेल इन्वेस्टर्स कोटा को 1.14 गुना सस्क्राइब किया गया है। स्विगी ने बड़े निवेशकों से 5,085 करोड़ जुटाए।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।