Hindi

Swiggy Share : स्विगी शेयर होल्ड करें या बेच दें, जानें एक्सपर्ट्स से

Hindi

Swiggy IPO Listing

ऑनलाइन फूड डिलीवरी Swiggy शेयर बाजार में लिस्ट हो गई है। कंपनी की शुरुआत आईपीओ सब्सक्रिप्शन जैसा ही हुआ है। कंपनी के शेयर 5% प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

Swiggy Share Price BSE

स्विगी के शेयर लिस्टिंग के साथ BSE पर 5.64% की तेजी के साथ 412 रुपए पर कारोबार कर रहा था। लिस्टिंग के पहले प्री-ओपनिंग सेशन में NSE पर 1.68 लाख शेयरों का वॉल्यूम दिखा था।

Image credits: Our own
Hindi

Swiggy Share Price NSE

स्विगी का आईपीओ 11,327 करोड़ इशू साइज का था। प्रति शेयर की कीमत 371-390 रुपए थी। इस तुलना में NSE पर शेयर 7.7% प्रीमियम के साथ 420 रुपए पर लिस्ट हुआ है।

Image credits: Freepik
Hindi

Swiggy Share को लेकर क्या करें

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्विगी IPO की लिस्टिंग कमजोर होने का अनुमान था लेकिन 5% प्रीमियम पर लिस्टिंग होना पॉजिटिव संकेत है। इसे 3.2 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था।

Image credits: Freepik
Hindi

Swiggy Share खरीदें, बेचें या होल्ड करें

मार्केट एक्सपर्ट्स ने इस IPO से बचने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि लिस्टिंग बाद ही शेयर में पैसा लगा सकते हैं। ज्यादा रिस्क लेने वालों के लिए लॉन्ग टर्म में खरीदारी की सलाह थी।

Image credits: Freepik
Hindi

Swiggy IPO

स्विगी IPO में 16,01,09,703 शेयर थे। कुल 57,53,07,536 शेयरों की बीडिंग लगी। रिटेल इन्वेस्टर्स कोटा को 1.14 गुना सस्क्राइब किया गया है। स्विगी ने बड़े निवेशकों से 5,085 करोड़ जुटाए।

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image Credits: Freepik@EyeEm