Hindi

इन 6 शेयरों में है दम...आज खरीदा तो मिलेगा जोरदार रिटर्न!

Hindi

1. Zomato Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जोमैटो के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 330 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 25% ज्यादा है।

Image credits: X Twitter
Hindi

2. HCL Tech Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल ने HCL Tech में भी खरीदारी करने को कहा है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 2,300 रुपए रखा है। मौजूदा भाव से शेयर 23% ज्यादा रिटर्न दे सकता है।

Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi

3. REC Share Price Target

REC लिमिटेड पर भी मोतीलाल ओसवाल बुलिश हैं। इस शेयर का टारगेट प्राइस 630 रुपए दिया है। अभी के रेट से ये शेयर 25% ज्यादा तक उछल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

4. Powergrid Share Price Target

मोतीलाल ओसवाल की अगली पिक्स पावरग्रिड है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 425 रुपए दिया है। अभी शेयर करीब 315 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से 35% का रिटर्न मिल सकता है।

Image credits: Freepik
Hindi

5. Bank of Baroda Share Price Target

बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 290 रुपए दिया है, जो मौजूदा भाव से 18% अधिक है।

Image credits: Getty
Hindi

6. PTC Industries Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग को पीटीसी इंडस्ट्रीज में दमदार ग्रोथ की उम्मीद है।इस शेयर का टारगेट प्राइस 13,010 रुपए से बढ़ाकर 19,653 रुपए कर दिया है, जो मौजूदा भाव से 80% ज्यादा है

Image credits: Freepik
Hindi

नोट

शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Image credits: Freepik@ImageSeller

Gold Jewelry बनवाना अब आसान, आज फिर घट गए सोने के दाम, देखें नए रेट्स

39 की उम्र, 8000 Cr के मालिक, कौन हैं ट्रंप के नए मंत्री रामास्वामी

14 Nov: चौतरफा बिकवाली के बीच गुरुवार को एक्शन में दिख सकते हैं 7 शेयर

NTPC Green Energy IPO में पैसा लगाना रिस्क या रिवॉर्ड, जानें डिटेल्स