कौन ये लकी गर्ल, जिससे शादी करने जा रहे Amazon फाउंडर जेफ बेजोस?
Business News Nov 15 2024
Author: Satyam Bhardwaj Image Credits:Getty
Hindi
Jeff Bezos की शादी
अमेजन फाउंडर और एग्जीक्यूटिव चैयरमैन जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 60 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिमस पर अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने वाले हैं।
Image credits: Getty
Hindi
जेफ बेजोस की गर्लफ्रेंड कौन हैं
अज्ञात सूत्र के हवाले से 'द सन' की रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि जेफ बेजोस लंबे समय तक गर्लफ्रेंड और अब मंगेतर लॉरेन सांचेज (Lauren Sanchez) से शादी कर रहे हैं।
Image credits: Getty
Hindi
जेफ बेजोस-लॉरेन सांचेज की शादी के गेस्ट
रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि इस शादी समारोह में जेफ और लॉरेन के बेहद करीबी फ्रेंड्स और हाई-प्रोफाइल गेस्ट्स ही शामिल होंगे। उनकी ये शादी एस्पेन (कोलोराडो) में होगी।
Image credits: Getty
Hindi
जेफ बेजोस कितने अमीर हैं
जेफ बेजोस, एलन मस्क के बाद दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं। उनकी नेटवर्थ 235 अरब डॉलर है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस साल बेजोस की संपत्ति 57.7 अरब डॉलर बढ़ी है
Image credits: Getty
Hindi
लॉरेन सांचेज कौन हैं
54 साल की लॉरेन सांचेज मीडिया पर्सनालिटी हैं, जो कई न्यूज चैनल्स जैसे- द व्यू, KTTV और फॉक्स 11 में रिपोर्टिंग और एंकर रह चुकी हैं।
Image credits: Getty
Hindi
जेफ बेजोस और लॉरेन का रिश्ता कितना पुराना
जेफ बेजोस और लॉरेन की रिलेशनशिप साल 2018 में सबसे सामने आयाथा। तब दोनों शादीशुदा थे। रिपोट्स के अनुसार, उस समय सांचेज पति व्हाइटसेल से तलाक ले रही थीं।
Image credits: Getty
Hindi
जेफ बेजोस का तलाक
बेजोस और लॉरेन के अफेयर से जेफ बेजोस का भी पत्नी मैकेंजी स्कॉट से तलाक हो गया। इसके बाद चार साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और मई 2023 में सगाई कर ली थी।