ब्रोकरेज फर्म Religare Broking ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर का टारगेट प्राइस 7 दिनों के लिए 290 रुपए दिया है। इसका स्टॉपलॉस 258 रुपए रखना है। अभी शेयर 269.60 रु पर है
ब्रोकरेज फर्म 5Paisa ने दीपक फर्टिलाइजर में 7 दिनों के टाइम फ्रेम के लिए खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 1,332 से लेकर 1,350 रुपए दिया है और स्टॉपलॉस 1,244 रुपए है।
5Paisa ने 7 दिनों के टाइम फ्रेम के लिए Aegis Logistics में खरीदारी की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 837-860 रुपए और स्टॉपलॉस 772 रुपए दिया है। अभी शेयर 804 रुपए दिया है।
ब्रोकरेज फर्म Antique Research ने पावर कंपनी में बाय की सलाह दी है। इसका टारगेट प्राइस 203 रुपए दिया था, जो मौजूदा भाव अभी 175 से 16% ज्यादा है।
एंटिक रिसर्च ने रियल एस्टेट कंपनी Kolte Patil Developers के शेयर का टारगेट प्राइस 618 रुपए दिया है। यहां से शेयर 71% का बड़ा अपसाइड दे सकता है। अभी शेयर 361 रुपए दिया है।
एंटिक रिसर्च ने रियल्टी स्टॉक सनटेक रियलिटी में खरीदारी की राय दी है। अभी शेयर 494 रुपए पर ट्रेंड कर रहा है। इसका टारगेट प्राइस 786 रुपए दिया है, मतबल 60% का रिटर्न मिल सकता है।
एंटिक रिसर्च ने Allied Blenders and Distillers शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस 405 रुपए दिया है। अभी शेयर 314 रुपए पर है।
शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।