SBI Vs HDFC FD: आम लोगों को फि‍क्‍स्‍ड डिपॉजिट पर कौन करा रहा है सबसे ज्‍यादा कमाई, यहां देख‍िए डिटेल

SBI Vs HDFC FD: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट ब्याज दर (Fixed Deposit) में वृद्धि की है। दोनों बैंकों ने पिछली बार जनवरी 2022 में सावधि जमा पर ब्याज को संशोधित किया था।

SBI Vs HDFC FD: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी बैठक में रेपो और रिवर्स रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। जिसके बाद भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने फ‍िक्‍स्‍ड डिपॉजिट ब्याज दर (Fixed Deposit Rates) में वृद्धि की है। दोनों बैंकों ने पिछली बार जनवरी 2022 में सावधि जमा पर ब्याज को संशोधित किया था। इससे पहले, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और यूको बैंक ने 10 फरवरी से प्रभावी ₹2 करोड़ से कम की एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया था। आइए विभिन्न अवधियों में SBI और HDFC बैंक की FD दरों पर एक नजर डालते हैं।

SBI Fixed Deposit Rates
7 दिनों से 10 साल के बीच की SBI FD सामान्य ग्राहकों को 2.9 फीसदी से 5.5 फीसदी तक ब्‍याज देगी। वरिष्ठ नागरिकों को इन जमाओं पर 3.4 फीसदी से 6.30 फीसदी तक ब्‍याज मिलेगा। ये दरें 15 फरवरी 2022 से प्रभावी हैं।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 17 Feb 2022: पांच दिनों में 650 रुपए सस्‍ता हुआ 24 कैरेट सोना, जानिए 14 शहरों के दाम

कुछ इस तरह है ब्‍याज दरें
7 दिन से 45 दिन - 2.9%
46 दिन से 179 दिन - 3.9%
180 दिन से 210 दिन - 4.4%
211 दिन से 1 वर्ष से कम - 4.4%
1 वर्ष से 2 वर्ष से कम - 5.1%
2 साल से 3 साल से कम - 5.2%
3 साल से 5 साल से कम - 5.45%
5 साल और 10 साल तक - 5.5%

HDFC Fixed Deposit Rates
एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से 10 साल के बीच मैच्योर होने वाली जमा पर 2.50 फीसदी से 5.60 फीसदी तक ब्याज देता है। एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजंस को 7 दिनों से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से 6.35 फीसदी तक ब्याज दर प्रदान करता है। नई दरें 14 फरवरी से लागू हो चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 17 Feb 2022: तेल कंपनि‍यों ने जारी किए फ्यूल के दाम, आपके शहर में कितनी हुई कीमतें

कुछ इस तरह की हैं ब्‍याज दरें
7 - 14 दिन 2.50%
15 - 29 दिन 2.50%
30 - 45 दिन 3%
61-90 दिन 3%
91 दिन - 6 महीने 3.5%
6 महीने 1 दिन - 9 महीने 4.4%
9 महीने 1 दिन <1 साल 4.4%
1 साल - 4.9% 5%
1 साल 1 दिन - 2 साल 5%
2 साल 1 दिन - 3 साल 5.20%
3 साल 1 दिन- 5 साल 5.45%
5 साल 1 दिन - 10 साल 5.60%

 

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News