इस कंपनी के 35 पैसे के शेयर ने 3 महीने में किया मालामाल, 1 लाख के बना दिए 2.5 करोड़ रुपए

अगर एक निवेशक ने एक हफ्ते पहले एसईएल मैन्युफैक्चरिंग (SEL Manufacturing) कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्‍यू 1.21 लाख हो गई होगी।

बिजनेस डेस्‍क। शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करना जोखिम भरा माना जाता है क्योंकि उनमें छोटे से ट्रिगर से ज्‍यादा अस्थिरता देखने को मिलती है। लेकिन, उन शेयर बाजार निवेशकों के लिए जो 'खरीदें, बेचें और भूल जाएं' अभ्यास में विश्वास करते हैं, ऐसे कम तरल शेयरों में उच्च अस्थिरता एक बड़ा लाभ हो सकती है, बशर्ते उन्होंने कंपनी के व्यापार मॉडल और इसकी लाभप्रदता की स्थिरता के बारे में जांच की हो। एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। पिछले 3 महीनों में, यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 0.35 रुपए (27 अक्टूबर 2021 को एनएसई पर बंद कीमत) से बढ़कर 87.45 रुपए (21 जनवरी 2022 को एनएसई पर बंद कीमत) हो गया है, इस छोटे से समय में लगभग 24,900 फीसदी की वृद्धि हुई है।

कुछ इस से देखने को मिली शेयर में तेजी
पिछले एक हफ्ते में, इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने सभी 5 सत्रों में 5 फीसदी अपर सर्किट को मारा है, इस अवधि में अपने शेयरधारकों को लगभग 21.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल यह मल्टीबैगर शेयरों में से एक है क्योंकि यह 44.40 रुपए से 87.45 रुपए तक बढ़ गया है, इस साल अपने शेयरधारकों को लगभग 97 फीसदी रिटर्न दिया है। इसलिए, पेनी स्टॉक को 2022 के लिए भी संभावित मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में से एक माना जा सकता है। यह 2021 में पहले से ही मल्टीबैगर शेयरों में से एक है क्योंकि यह 30.20 रुपए से बढ़कर 87.45 रुपये प्रति स्तर हो गया है, इस समय-सीमा में यह स्‍टाक  लगभग 190 तक बढ़ा है। पिछले दो महीनों में, मल्टीबैगर शेयर की कीमत 27.45 से  87.45 रुपए प्रति शेयर स्तर तक बढ़ गई है, इस अवधि में लगभग 220 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले 3 महीनों में यह शेयर 0.35 रुपए से बढ़कर 87.45 रुपए हो गया है, जो इस अवधि में 250 गुना तक बढ़ गया है।

Latest Videos

यह भी पढ़ें:- RIL Q3 Results: रिलायंस के प्रॉफ‍िट में जबरदस्‍त इजाफा, रेवेन्‍यू में 55 फीसदी का उछाल

तीन महीनों में करोड़पति बन गए निवेशक
- निवेशक ने एक सप्ताह पहले इस पेनी स्टॉक में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 1.21 लाख रुपए हो गई होती।
- जबकि इस साल की शुरूआत में एक लाख का रुपए का नि‍वेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 1.97 लाख रुपए हो गई होती।
- एक महीने पहले किया गया एक लाख के निवेश की वैल्‍यू 3.20 लाख हो जाती।
- अगर किसी निवेशक ने 0.35 रुपए के हिसाब से एक लाख का निवेश किया होता तो उसकी वैल्‍यू 2.50 करोड़ रुपए हो जाती।

यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 22 Jan 2022: 50 हजार ओर बढ़ा सोना, चांदी की कीमत में 800 रुपए का इजाफा

एसईएल मैन्युफैक्चरिंग ने दी बाजार को यह जानकारी
टेक्‍स्‍टाइल ग्रुप प्रमोटर, Arr Ess लीडिंग एज प्राइवेट लिमिटेड, जिसके पास SEL मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयरों का लगभग 75 फीसदी हिस्सा है, ने हाल ही में भारतीय एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उन्होंने SBICAP ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड के पक्ष में SEL मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर गिरवी रखे हैं। एक्सचेंज को दी जानकारी के अनुसार एसईएल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी लिमिटेड के प्रमोटर एआर एएस लीडिंग एज प्राइवेट लिमिटेड ने 89,46,369 इक्विटी शेयर गिरवी रखे हैं।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM