रेल टिकट में अब सीनियर सिटीजंस को नहीं मिलेगी कोई छूट, जानिए आखिर क्या है वजह

कोरोना काल से पहले सीनियर सिटीजंस को रेल टिकट पर 60 फीसदी की छूट मिलती थी। लेकिन अब वह छूट नहीं मिल रहा है। रेल मंत्रालय ने अब तक कोरोना काल में बंद की गई सेवा को बहाल नहीं किया है। मंत्रालय का कहना है कि इससे सरकार को घाटा होता है। 

बिजनेस डेस्कः कोरोना काल से पहले सीनियर सिटीजंस को रेल टिकट पर 50% की छूट दी जाती थी। कोरोना काल में रेल सेवा बंद होने के बाद इस छूट को भी खत्म कर दिया गया था। अब जब कोरोना कम है और रेल सेवा फिर से चालू है तो भी सीनियर सिटीजंस को मिलने वाली छूट को शुरू नहीं किया जा सका है। सरकार का इरादा नहीं लग रहा है कि वे इस छूट को दोबोरा बहाल करेगी। 

अभी इन्हें मिल रही है छूट की सुविधा
एक रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा है कि सीनियर सिटीजंस को किराए में छूट देने से सरकार के खजाने पर भारी बोझ पड़ता है। इसलिए इसे बहाल करने की कोई योजना नहीं है। कुछ स्पेशल कैटगरी वाले लोगों को किराए में छूट की सुविधा दी जा रही है। इनमें दिव्यांग, मरीज और छात्र शामिल हैं। पहले सीनियर सिटीजंस के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी छूटच दी जाती थी, लेकिन अब यह सुविधा नहीं दी जा रही है। रेल मंत्री ने कहा कि 2017-18 में सीनियर सिटीजंस को टिकट पर छूट दिया जाता थाष जिससे रेलवे पर 1491 करोड़ रुपए का बोझ पड़ा। 2018-19 में यह राशि 1636 करोड़ रुपए और 2019-20 में 1667 करोड़ रुपए रही।

Latest Videos

कोरोना काल में रेलवे को हुई मोटी कमाई
रेलवे ने खिलाड़ी, ट्रांसजेंडर, शहीद की विधवा, सीनियर सिटीजन सहित 12 श्रेणियों के रियायती किराए को सिर्फ तीन श्रेणियों तक सीमित कर दिया। 2020 से कोरोना की आड़ में सीनियर सिटीजन सहित 53 कैटेगरी में कंसेशन (छूट) सुविधा बंद कर दी थी। 2021-22 में ही रेलवे को 50% तक की छूट बंद करने से लगभग 3400 करोड़ रुपए की कमाई हुई। दुनियाभर में सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त सुविधाएं दी जा रही हैं। लेकिन भारत में उल्ट चार्ज लगाया जा रहा है। इससे रेलवे ने 1500 करोड़ एक्स्ट्रा की कमाई की है। 

यह भी पढ़ें- IRCTC ने यात्रियों को दिया झटका- इन 5 ट्रेनों में खाना हुआ महंगा, इतना देना होगा ऑन बोर्ड चार्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!