सेंसेक्स और NIFTY की उतार-चढ़ाव भरी शुरुआत, रुपया 18 पैसे हुआ मजबूत

वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस की वजह से पड़ने वाले प्रभाव के बीच मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे रुख के साथ खुले

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 7:26 AM IST

मुंबई: वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस की वजह से पड़ने वाले प्रभाव के बीच मंगलवार को शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे रुख के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150 अंक तक चढ़ने के बाद 34.62 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान के साथ 40,328.61 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 17.15 अंक या 0.14 प्रतिशत के नुकसान से 11,812.25 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में एचसीएल टेक में सबसे अधिक गिरावट आई सनफार्मा, टाइटन, टेक महिंद्रा और बजाज आटो के शेयर भी नुकसान में थे।

Latest Videos

वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, ओएनजीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर लाभ में थे। इससे पिछले सत्र में सेंसेक्स 806.89 अंक या 1.96 प्रतिशत के नुकसान से 40,363.23 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 251.45 अंक या 2.08 प्रतिशत के नुकसान से 11,829.40 अंक पर बंद हुआ था।

शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे मजबूत

घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत और अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में कमजोरी से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 18 पैसे की बढ़त के साथ 71.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि बैंकों और आयातकों की डॉलर बिकवाली से रुपया मजबूत हुआ।

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया 71.84 प्रति डॉलर पर खुला। बाद में यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 18 पैसे की बढ़त के साथ 71.80 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। सोमवार को रुपया 71.98 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट