शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटा, निफ्टी को 58 अंक का नुकसान

Published : Feb 26, 2020, 11:35 AM ISTUpdated : Feb 26, 2020, 11:36 AM IST
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक टूटा, निफ्टी को 58 अंक का नुकसान

सार

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बिकवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक टूट गया

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में बिकवाली के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक टूट गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 393.03 अंक टूट गया। हालांकि, बाद में इसने कुछ नुकसान की भरपाई की और यह 201.94 अंक या 0.50 प्रतिशत की हानि के साथ 40,079.26 अंक पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 58.10 अंक या 0.49 प्रतिशत के नुकसान से 11,739.80 अंक पर आ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयर दो प्रतिशत तक टूट गए।

वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया, पावरग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर लाभ में थे। कारोबारियों ने कहा कि कोरोना वायरस की चिंता के बीच वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निकासी से यहां बाजार धारणा प्रभावित हुई।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

सड़क के मामूली पत्थर को लड़के ने 5 हजार में बेचा, पैसा कमाने का यूनिक आइडिया वायरल!
हफ्ते के पहले दिन ही दहला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट के 5 बड़े फैक्टर्स