सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 483.53 अंक या 1.54% ऊपर 31,863.08 पर और निफ्टी 126.60 पॉइंट या 1.38% ऊपर 9,313.90 का कारोबार किया। सेंसेक्स आज 266 अंक ऊपर और निफ्टी 45 पॉइंट ऊपर खुला। ट्रेडिंग के दौरान बाजार में 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली।
बिजनेस डेस्क: सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सेंसेक्स ने 483.53 अंक या 1.54% ऊपर 31,863.08 पर और निफ्टी 126.60 पॉइंट या 1.38% ऊपर 9,313.90 का कारोबार किया। सेंसेक्स आज 266 अंक ऊपर और निफ्टी 45 पॉइंट ऊपर खुला। ट्रेडिंग के दौरान बाजार में 500 अंकों की बढ़त देखने को मिली।
इससे पहले बुधवार को बाजार में बढ़त देखने को मिला थी। कल सुबह सेंसेक्स 219.43 अंक ऊपर और निफ्टी 45.30 पॉइंट ऊपर खुला था। बाजार उतार-चढ़ाव के बाद भी ट्रेडिंग के दौरान 800 अंक ऊपर जाने में कामयाब रहा। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 742.84 अंक ऊपर 31,379.55 पर और निफ्टी ने 205.85 पॉइंट या 2.29% ऊपर 9,187.30 का कारोबार किया था।
इन शेयर्स की रही बिकवाली
कोटक महिंद्रा, TCS, ICICI बैंक और HDFC BANK ने बाजार में जोश भरा। आज के कारोबार में मिडकैप शेयरों में सबसे ज्यादा एक्शन रहा। IT,मेटल और फाइनेंस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। बाजार आज लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद हुए हैं। आज IT,बैंकिंग, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। वहीं, FMCG,पावर शेयरों में बिकवाली रही।
दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद
बुधवार को भारत के साथ अमेरिका, चीन और दुनियाभर के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ 456.94 अंक ऊपर 23,475.80 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 2.81 फीसदी बढ़त के साथ 232.15 अंक ऊपर 8,495.38 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 2.29 फीसदी बढ़त के साथ 62.75 पॉइंट ऊपर 2,799.31 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.02 फीसदी बढ़त के 0.56 पॉइंट ऊपर 2,844.55 पर बंद हुआ। फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा के बाजरों में भी बढ़त देखी गई।
रुपए में 62 पैसे की बढ़त
घरेलू शेयर बाजारों में लाभ और अन्य एशियाई मुद्राओं में मजबूती के रुख के बीच बृहस्पतिवार को रुपया 62 पैसे की बढ़त के साथ 76.06 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक ने कहा है कि वह मुक्त बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिये सरकारी सिक्योरिटीज की अतिरिक्त खरीद करेगा। फॉरेंक्स डीलरों ने कहा कि इससे निवेशकों की धारणा मजबूत हुई।
(फाइल फोटो)