सेंसेक्स की टॉप पांच कंपनियों का मार्केट कैप 1.63 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, फेसबुक डील से टॉप पर रिलायंस

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से पांच का मार्केट कैप (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1,63,795.48 करोड़ रुपये बढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक लाभ हुआ। रिलायंस के अलावा शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2020 7:54 AM IST / Updated: Apr 26 2020, 02:30 PM IST

बिजनेस डेस्क: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से पांच का मार्केट कैप (मार्केट कैप) बीते सप्ताह 1,63,795.48 करोड़ रुपये बढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक लाभ हुआ। रिलायंस के अलावा शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई। 

वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक को मार्केट कैपिटल  में नुकसान उठाना पड़ा। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 261.50 अंक यानी 0.82 प्रतिशत टूट गया।

Latest Videos

फेसबुक ने रिलायंस जियो में की बड़े निवेश की घोषणा 

मार्केट कैप के लिहाज से टॉप दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर कायम रही रिलायंस इसकी प्रमुख वजह 22 अप्रैल को फेसबुक द्वारा रिलायंस जियो में बड़े निवेश की घोषणा है। गौरतलब है कि फेसबुक ने ‘जियो प्लेटफॉर्म’ में 5.7 अरब डॉलर (करीब 43,574 करोड़ रुपये) का निवेश कर 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है। अगर बात करें टॉप 10 मार्केट कैप कंपनियों की तो वो इस प्रकार हैं..

           कंपनी        बढ़त        मार्केट कैप
रिलायंस इंडस्ट्रीज1,21,904.63+ 8,98,499.89
टीसीएस  4,315.24+ 6,82,296.11
एचडीएफसी बैंक 14,941.95+  5,14,140.35 
इन्फोसिस 12,351.08+            2,80,369.48 
कोटक महिंद्रा बैंक 10,282.58+ 2,37,255.01 

नोट: सभी राशि करोड़ रुपए में है 

इन कंपनियों का मार्केट कैपिटल घटा 

           कंपनी        गिरावट         मार्केट कैप
आईसीआईसीआई बैंक26,571.92- 2,16,778.54 
हिंदुस्तान यूनिलीवर21,983.99-4,94,212.28 
एचडीएफसी 17,502.34-2,73,550.94 
आईटीसी   9,956.71-   2,21,260.16 
भारती एयरटेल  4,309.89-2,69,695.48 

नोट: सभी राशि करोड़ रुपए में है 
 

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?