31 जुलाई से पहले कर लें ITR File करने जैसे ये 3 जरूरी काम, नहीं तो उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान

पीएम किसान योजना के लिए केवाईसी, पीएम फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन और ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। इसके बाद आपने अगर इन कामों को किया तो नुकसान हो सकता है। इसलिए हम आपको तरीका बता रहे हैं। 

बिजनेस डेस्कः जुलाई में कई ऐसे जरूरी काम हैं जो आपको करने हैं। लेकिन इनमें से आपको 3 कामों को जरूर याद रखना चाहिए। 31 जुलाई को इनकम टैक्स रिटर्न फाइन करने, किसान सम्मान निधि के लिए KYC कराने और फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख है। ऐसा न करने पर आपको परेशान होना पड़ सकता है। चलिए आपको बताते हैं कि आपको कौन से तीन काम को पूरा करना है।  

तय वक्त पर फाइल करें ITR, नहीं तो लगेगा दोगुना जुर्माना
आपने अगर अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया है तो जल्द कर लें। 31 जुलाई के बाद आपको जुर्माना लग सकता है। इंडिविजुअल और सैलरीड एम्पलॉई जिनको अकाउंट ऑडिट की जरूरत नहीं है, उनके लिए फाइनेंशियल ईयर 2021-22 या असेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए ITR दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2022 है। 31 जुलाई के बाद ITR फाइल करने पर लेट फीस देनी होगी। अगर आयकरदाता की कर योग्‍य आय 5 लाख रुपए तक या इससे कम है तो उसे 1 हजार रुपए लेट फीस के रूप में चुकाने होंगे। अगर टैक्‍सपेयर की टैक्‍सेबल आय 5 लाख रुपए से ज्‍यादा है तो उसे 5 हजार रुपए लेट फीस देनी होगी। 

Latest Videos

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का तरीका

किसान सम्मान निधि के लिए KYC
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी के लिए भी आपको 31 जुलाई का वक्त दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर किसानों को पीएम किसान की 12वीं किस्त का पैसा नहीं मिलेगा। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी ekyc करवा सकते हैं​​​​। इसके अलावा घर बैठे ऑनलाइन पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से ईकेवाईसी करा सकते हैं।

पीएम किसान के लिए ऐसे करें केवाईसी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन
देश में की जगहों पर बाढ़ ने किसानों का कमर तोड़ दिया है। बाढ़ ने काफी फसलों को नुकसान भी पहुंचाया है। ऐसे में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) किसानों के बड़े काम आ सकती है। लेकिन इसका फायदा लेने के लिए आपको प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी फसल का बीमा करवाना होगा। इसकी रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक सीमिति, जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से सम्पर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए http://pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को खतौनी, आईडी कार्ड (आधार, पैन, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस) व बैंक पासबुक साथ ले रखना होगा।

यह भी पढ़ें- 

PM Fasal Bima Yojana: किसानों के पास 31 जुलाई तक है मौका, अगर नहीं किया ये काम तो सहना होगा भारी नुकसान

Income Tax Return फाइल करने का नया अपडेट- इस तारीख से पहले भरें रिटर्न, नहीं तो लगेगा तगड़ा जुर्माना

PM Kisan samman Nidhi 12th Installment: इस दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर होगा 2000 रुपया, जान लें तारीख

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal