सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में सात की कैपिटल बढ़ी, मंदी के बावजूद भारतीय कंपनियों का बेहतर प्रदर्शन

सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण (एम - कैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में कुल मिलाकर 76,998.4 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई। 

नयी दिल्ली. सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात का बाजार पूंजीकरण (एम - कैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में कुल मिलाकर 76,998.4 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें टाटा समूह की कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के बाजार पूंजीकरण में सबसे ज्यादा वृद्धि हुई। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल) , एचडीएफसी , आईटीसी , आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार पूंजीकरण में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है जबकि एचडीएफसी बैंक , कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण घट गया।

टीसीएस की कैपिटल में सबसे अधिक वृद्धि 
टीसीएस का बाजार पूंजीकरण (एम कैप) 25,403.64 करोड़ रुपये बढ़कर 7,97,400.51 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। आईसीआईसीआई बैंक का एम - कैप 20,271.2 करोड़ चढ़कर 3,03,054.59 करोड़ रुपये जबकि एसबीआई का पूंजीकरण 10,664.91 करोड़ रुपये बढ़कर 2,51,317.06 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 9,762.29 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 9,06,941.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया । हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम - कैप 7,934.03 करोड़ रुपये बढ़कर 4,63,886.75 करोड़ रुपये जबकि आईटीसी का पूंजीकरण 1,658.68 करोड़ रुपये चढ़कर 3,04,520.66 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी का पूंजीकरण 1,303.65 करोड़ रुपये बढ़कर 3,63,105.62 करोड़ रुपये हो गया।

Latest Videos

इंफोसिस और कोटक महिन्द्रा की कैपिटल में गिरावट 
इसके विपरीत , इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 55,921.5 करोड़ रुपये लुढ़क कर 2,73,830.43 करोड़ रुपये रह गया। इंफोसिस के शीर्ष प्रबंधन पर कदाचार के आरोपों के बाद कंपनी के शेयर मूल्य में बड़ी गिरावट आई है। कोटक महिंद्रा का एम - कैप 5,262.13 करोड़ रुपये गिरकर 3,03,293.39 करोड़ रुपये जबकि एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 273.54 करोड़ रुपये घटकर 6,72,192.76 करोड़ रुपये पर आ गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर 
शीर्ष दस कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले पायदान पर रही। इसके बाद टीसीएस , एचडीएफसी बैंक , हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड , एचडीएफसी , आईटीसी , कोटक महिंद्रा बैंक , आईसीआईसीआई बैंक , इंफोसिस और एसबीआई का स्थान रहा है। सप्ताह के दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 240.32 अंक यानी 0.61 प्रतिशत नुकसान में रहा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat