आख‍िरी एक घंटे में Share Market ने गंवा दिए 1119 अंक, निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान

शेयर बाजार (Share Market) में आख‍िरी एक घंटे की बिकवाली की वजह से आज सेंसेक्‍स (Sensex) हाई से 1119 अंक टूटकर बंद हुआ। जिसकी वजह से निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। जबकि कल मुकाबले आज सेंसेक्‍स में करीब 200 अंकों से कम की गिरावट देखने को मिली है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 30, 2021 11:12 AM IST

बिजनेस डेस्‍क। आज शेयर बाजार (Share Market) में आखि‍री एक घंटे के कारोबार में पूरा माहौल बदल गया। जो बाजार 900 अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा था। वो कल के मुकाबले करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज ही आज में निवेशकों को जितना फायदा हुआ था उससे ज्‍यादा ही गंवा दिया। बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स(Sensex) करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 57065 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 (Nifty 50) 71 अंकों की गिरावट साथ 17000 अंकों के नीचे बंद हुआ है।

बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद
आज शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। कल मुकाबले बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 196 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। जबकि 57064 अंकों पर बंद हुआ है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स 58184 अंकों के साथ हाई पर भी पहुंच गया था। इसका मतलब है कि कल मुकाबले सेंसेक्‍स के शेयरों में 900 से ज्‍यादा अंकों की तेजी देखने को मिल चुकी थी, लेकिन आख‍िरी एक घंटे में शेयर बाजार पूरी तरह से बदल गया और दिन के हाई से शेयर बाजार 1119 अंकों की गिरकर 57064.87 अंकों पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक 71 अंक टूटकर 16983 अंकों पर बंद हुआ है।

Latest Videos

आईटी और कंज्‍यूमर ड्यूरेबल में तेजी
सेक्‍टोरल इंडेक्‍स की बात करें तो बीएसई कंज्‍यूमर ड्यूरेबल्‍स में 953 अंकों की तेजी देखने को मिली है। जबकि आईटी 322 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। टेक सेक्‍टर भी 85 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं गिरावट वाले सेक्‍टर्स में ऑटो और बैंकिंग सेक्‍टर  शामिल रहे। बैंक एक्‍सचेंज 350 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं मेटल में 437 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। वहीं ऑटो सेक्‍टर 200 से ज्‍यादा अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है।

इन शेयरों में देखने को मिली तेजी
नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर आज पॉवर ग्रिड के शेयरों में 3 फीसदी से ज्‍सयरसदा की तेजी देखने को मिली है।  जबकि टाइटन, एसबीआई लाइफ, श्री सीमेंट्स और बजाज फिनसर्व के शेयरों मे 2 फीसदी की ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो टाटा स्‍टील का शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है। कोटक महिंद्रा बैंक, जेएसडब्‍ल्‍यू स्‍टील, अडानी पोर्ट के शेयरों में ढाई फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखनपे को मिली है। वहीं एमएंडएम के शेयर 1.8 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें:- Go Fashion Listing: बाजार में अपने डेब्‍यु पर कंपनी ने निवेशकों की कराई दोगुनी कमाई, जानि‍ए कितना हुआ फायदा

निवेशकों को करीब 5 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का नुकसान
वहीं बात निवेशकों के नुकसान की बात करें तो सुबह से ही शेयरों तेजी देखने को मिल रही थी। जबकि सेंसेक्‍स 58184 अंकों पर आया तो सेंसेक्‍स का मार्केट कैप 26203702.07 करोड़ रुपए पर था। निवेशकों को तब तक कल के मुकाबले करीब 3.5 लाख करोड़ से 4 लाख करोड़ रुपए के बीच फरयउसदा हो चुका था, लेकिन जैसे बाजार में गिरावट देखने को मिली और सेंसेक्‍स 57064 अंकों पर बंद हुआ तो मार्केट कैप 25707509.45 करोड़ रुपए पर आ गया। इसका मतलब ये है कि निवेशकों को आज ही दिन कुछ ही मिनपटों में करीब 5 लाख कररोड़ रुपए का नुकसान हो गया।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ