कोरोना से बिगड़ी बाजार की हालत! निवेशकों के 15.72 लाख करोड़ रुपए डूबे

सार

संक्रामक कोरोना वायरस महामरी से विश्व भर में फले डर और अनिश्चितताओं के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को भी भारी गिरावट जारी रही

नई दिल्ली: संक्रामक कोरोना वायरस महामरी से विश्व भर में फले डर और अनिश्चितताओं के बीच स्थानीय शेयर बाजारों में बुधवार को भी भारी गिरावट जारी रही। सोमवार से लगातार गिरावट के चलते निवेशकों की बाजार हैसियत तीन दिन में कुल मिला कर 15.72 लाख करोड़ रुपये नीचे आ चुकी है।

बुधवार को मुंबई बाजार का सेंसेक्स और 1,709.58 अंक 5.59 प्रतिशत गिर कर 29,000 हजार से नीचे आ गया। सोमवार से सेंसेक्स कुल मिला कर 5,233.97 अंक ध्वस्त हो कर 28,613.05 पर आ गया है। यह सेंसेक्स का एक साल का न्यूनतम स्तर है।

Latest Videos

इन तीन दिनों में बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार मूल्य 15,72,913.52 करोड़ रुपये लुढ़क कर बुधवार को 1,13,53,329.30 करोड़ रुपये पर आ गया।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये नया भारत किसी को छेड़ता नहीं लेकिन अगर किसी ने छेड़ा तो छोड़ता नहीं'। लखीमपुर खीरी । CM Yogi
Pahalgam Attack: सरकार के एक्शन पर गुस्से में Swami Avimukteshwarananda, कह डाली चुभने वाली बात