RBI के ऐलान से झूमा बाजार, सेंसेक्स ने 415 अंक और निफ्टी 127 पॉइंट ऊपर कारोबार किया

रिजर्व बैंक द्वारा म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए 50,000 करोड़ रुपये के नकदी समर्थन की घोषणा से सोमवार को खास कि वित्तीय कंपनियों की शेयर्स की अच्छी बिक्री हुई जिससे बीएसई सेंसेक्स 416 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। केंद्रीय बैंक की इस घोषणा से वित्तीय शेयरों के प्रति आकर्षण बढ़ने के साथ-साथ सकारात्मक वैश्विक रुख से भी निवेशकों का मनोबल बढ़ा हुआ था

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2020 2:02 PM IST / Updated: Apr 27 2020, 07:33 PM IST

बिजनेस डेस्क: रिजर्व बैंक द्वारा म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए 50,000 करोड़ रुपये के नकदी समर्थन की घोषणा से सोमवार को खास कि वित्तीय कंपनियों की शेयर्स की अच्छी बिक्री हुई जिससे बीएसई सेंसेक्स 416 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। केंद्रीय बैंक की इस घोषणा से वित्तीय शेयरों के प्रति आकर्षण बढ़ने के साथ-साथ सकारात्मक वैश्विक रुख से भी निवेशकों का मनोबल बढ़ा हुआ था।

वहीं, विदेशी विनियम बाजार में रुपया 21 पैसे की बढ़त के साथ 76.25 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

Latest Videos

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 लाभ में रहे

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान एक समय 700 अंक तक के लाभ में था। हालांकि, बाद में उसका लाभ कुछ सिमटा। अंत में सेंसेक्स 415.86 अंक या 1.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,743.08 अंक पर बंद हुआ। एक समय यह दिन के उच्चस्तर 32,103 अंक तक गया था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 127.90 अंक या 1.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,282.30 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 25 लाभ में रहे। 

इन शेयर्स का भाव सबसे ज्यादा घटा/बढ़ा 

इंडसइंड बैंक का शेयर अपने तिमाही नतीजों से पहले सबसे अधिक छह प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर भी पांच प्रतिशत तक लाभ में रहे। वहीं दूसरी ओर एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और आईटीसी के शेयरों में गिरावट आई। 

1.44 प्रतिशत तक के लाभ के साथ बंद हुए शेयर्स 

मिडकैप और स्मॉलकैप 1.44 प्रतिशत तक के लाभ के साथ बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि भारतीय शेयर बाजारों के लिए नए सप्ताह की शुरुआत अन्य एशियाई बाजारों की तरह सकारात्मक रुख के साथ हुई। वैश्विक स्तर पर केंद्रीय बैंकों से और मौद्रिक उपायों की उम्मीद की जा रही है। 

रिजर्व बैंक के घोषणा से झुमा बाजार 

व्यापक रूप से बाजार को रिजर्व बैंक द्वारा म्यूचुअल फंड कंपनियों के लिए 50,000 करोड़ रुपये की विशेष नकदी सुविधा की घोषणा से समर्थन मिला। माना जा रहा है कि इससे म्यूचुअल फंड कंपनियों के नकदी संकट को दूर करने में मदद मिलेगी। हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बाजार का लाभ कुछ सिमट गया। 

एशियाई बाजारों में भी बढ़त 

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे। शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी बढ़त में थे। ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 4.03 प्रतिशत टूटकर 23.81 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। 

महामारी से दो लाख से अधिक लोगों की मौत

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 29.7 लाख पर पहुंच गई है। अब तक इस महामारी से दो लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। भारत में कोविड-19 से 872 लोगों की मौत हुई है। इससे संक्रमित लोगों की संख्या 27,892 पर पहुंच गई है।

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना