Top Losers Today: ग्रीन मार्केट में रेड अलर्ट! ये 5 शेयर बने विलेन

Published : Jan 16, 2026, 10:27 AM IST

Top 5 Losers Stock Today: आज 16 जनवरी को सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती तेजी देखने को मिली है। बाजार में रिकवरी का असर एक तरफ कई शेयरों पर है,तो दूसरी तरफ कुछ बड़े शेयरों ने निवेशकों को झटका दे दिया। जानिए निफ्टी-50 पर टॉप 5 लूजर्स स्टॉक्स कौन से हैं

PREV
15

Cipla Share: फार्मा दिग्गज पर बिकवाली का दबाव

फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिप्ला आज सुबह 10 बजे तक टॉप लूजर लिस्ट में रही। शेयर ने 1,379 रुपए पर ओपनिंग की और कारोबार के दौरान 1,367.20 रुपए के लो तक फिसल गया। पिछले बंद भाव 1,434.50 रुपए के मुकाबले शेयर करीब 3.05 प्रतिशत टूटकर 1,390.80 रुपए पर ट्रेड करता दिखा।

25

Eternal Share: हाई वैल्यूएशन ने बढ़ाई चिंता

इटरनल के शेयरों में भी आज तेज गिरावट दर्ज की गई। शेयर 294.05 रुपए पर खुला और 288.30 रुपए के निचले स्तर तक गया। करीब 2.96 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह शेयर 290.40 रुपए पर ट्रेड करता नजर आया। दो करोड़ से ज्यादा शेयरों की ट्रेडिंग ने साफ कर दिया कि निवेशकों में फिलहाल मुनाफावसूली का मूड है।

35

HDFC Life Share: बीमा सेक्टर में सुस्ती

बीमा सेक्टर की प्रमुख कंपनी एचडीएफसी लाइफ भी आज दबाव में रही। शेयर 740.10 रुपए पर खुला और 718 रुपए के लो तक फिसल गया। सुबह 10 बजे तक शेयर करीब 2.03 प्रतिशत गिरकर 728.15 रुपए पर कारोबार करता दिखा।

45

Sun Pharma Share: दवा सेक्टर की चमक फीकी

सन फार्मा के शेयरों में भी आज कमजोरी देखने को मिली। शेयर 1,708 रुपए पर खुला, लेकिन बिकवाली के दबाव में 1,670.40 रुपए तक आ गया। करीब 1.71 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह 1,671.70 रुपए पर ट्रेड करता नजर आया।

55

Bharti Airtel: टेलीकॉम दिग्गज भी नहीं बचा

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारती एयरटेल भी आज लूजर लिस्ट में शामिल रही। शेयर 2,020 रुपए पर खुला और 1,988.70 रुपए के लो तक फिसला। करीब 1.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ यह 1,989.90 रुपए पर ट्रेड करता दिखा।

डिस्क्लेमर: यहां दिए गए डेटा सुबह 10:00 बजे तक NSE India (nseindia.com) के अनुसार हैं। यहां किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने की सलाह नहीं दी गई है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले मार्केट एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories